Page Loader
JEE और बोर्ड परीक्षाओं की एक साथ तैयारी करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

JEE और बोर्ड परीक्षाओं की एक साथ तैयारी करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Dec 18, 2019
03:43 pm

क्या है खबर?

12वीं साइंस से करने वाले वाले छात्रों के बीच इंजीनियरिंग लोकप्रिय करियर विकल्पों में से है। इसके लिए छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) में शामिल होकर देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेते हैं। कई छात्र 12वीं करने के बाद इसकी तैयारी करते हैं तो कई छात्र 12वीं के साथ-साथ JEE की तैयारी करते हैं। 12वीं के साथ-साथ JEE की तैयारी करने वाले छात्रों को कई बातों का ध्यान रखना होता है। आइए जानें।

टिप #1, #2

तैयारी और रिवीजन की सही स्ट्रेटजी बनाएं

दोनों परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी बनानी चाहिए। उम्मीदवारों को सबसे पहले दोनों परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को देखना चाहिए। उसके बाद सिलेबस के अनुसार उम्मीदवार को दोनों परीक्षा की तैयारी के लिए एक सही स्ट्रेटजी बनानी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को रिवीजन की स्ट्रेटजी भी बनानी चाहिए। किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी के साथ-साथ रिवीजन भी बहुत महत्वपूर्ण है।

जानकारी

फोकस करें

कई बार ऐसा होता है कि छात्र दोनों परीक्षाओं की तैयारी करने के कारण अपना फोकस खो देते हैं और हडबड़ाहट में गलतियां कर जाते हैं। इसलिए परीक्षा की तैयारी करते समय परेशान न हों और अपनी तैयारी पर फोकस करें।

टिप #3, #4

दोनों के लिए एक सही टाइम टेबल बनाएं और दोनों को महत्व दें

बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू होती हैं और JEE की परीक्षा जनवरी और अप्रैल में होती है। दोनों परीक्षाओं के समय में ज्यादा अंतर नहीं होता है। इसलिए आपको दोनों परीक्षा की तैयारी एक साथ करनी होगी। आपको एक ऐसा टाइम टेबल बनाना होगा, जिसमें दोनों परीक्षाएं कवर हो रही हों। आपको दोनों परीक्षाओं को बराबर महत्व देना होगा। दोनों परीक्षाओं का स्तर अपनी-अपनी जगह कठिन और अलग होता है। इसको ध्यान में रखते हुए आपको अपनी तैयारी करनी होगी।

जानकारी

कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखें

ये एक ऐसा प्वाइंट है, जो दोनों परीक्षाओं के लिए बहुत जरुरी है। 12वीं और JEE दोनों के लिए आपको कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखना होगा। अगर आपके कॉन्सेप्ट क्लीयर रहेंगे तो आप दोनों परीक्षाओं में अच्छा स्कोर कर पाएंगे।