LOADING...
UPPSC Lecturer Recruitment: चुनावों के कारण आगे बढ़ी परीक्षा तिथि, जानें अब कब होगी परीक्षा

UPPSC Lecturer Recruitment: चुनावों के कारण आगे बढ़ी परीक्षा तिथि, जानें अब कब होगी परीक्षा

Apr 28, 2019
02:16 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लेक्‍चर भर्ती की परीक्षा तिथि आगे बढ़ा दी है।. कमीशन ने ये फैसला लोकसभा चुनावों के कारण लिया है। जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग लेक्‍चर भर्ती के लिए आवेदन किया है उनके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। अब उम्मीदवारों को परीक्षा का इंतजार करना होगा। अब परीक्षा 19 मई, 2019 को आयोजित नहीं कराई जाएगी। आइए जानें अब कब होगी भर्ती परीक्षा।

परीक्षा की तिथि

28 जुलाई को होगी परीक्षा

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा UPPSC द्वारा सरकारी डिग्री कॉलेजों में लेक्‍चर की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। राज्य आयोग ने भर्ती परीक्षा की तारीखों को बदलने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि पहले की तारीख आम चुनाव 2019 के सातवें चरण के मतदान के साथ मिल रही थीं। आपकी जानारी के लिए बता दें कि पहले ये परीक्षा 19 मई, 2019 को होनी थी, लेकिन अब ये परीक्षा 28 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।

परीक्षा

इतने छात्र देंगे परीक्षा

UPPSC परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने कहा है कि संसदीय चुनावों का सातवां चरण 19 मई, 2019 को होगा। इसलिए आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम को बदला है। UPPSC सचिव जगदीश ने कहा कि लगभग 50,000 इच्छुक उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए उपस्थित होना था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया था, इसलिए इसे स्थगित करना पड़ा है।

जानकारी

यहां होगी परीक्षा

परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा दो शहरों में आयोजित कराई जाएगी। भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए लखनऊ और इलाहाबाद में बने कैंद्रो पर जाना है। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले पहले जारी किए जाएंगे।