#NewsBytesExclusive: CA फाइनल नवंबर परीक्षा के टॉपर सूर्यांश अग्रवाल ने बताया, कैसे की थी तैयारी
हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल (पुराने और नए सिलेबस) नवंबर 2019 परीक्षाओं का रजिल्ट जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार नोएडा के सूर्यांश अग्रवाल और कोलकाता के अभय बाजोरिया ने नए कोर्स में टॉप किया है। न्यूजबाइट्स के साथ खास बातचीत में सूर्यांश ने तैयारी की स्ट्रेटजी के बारे में बात की और उम्मीदवारों को कुछ टिप्स दिए।
लगभग तीन सालों की मेहनत हुई सफल
CA फाइनल में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल करने वाले सूर्यांश ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसा लगता है कि पिछले दो से तीन सालों में की हुई उनकी मेहनत सफल हो गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह टॉपर्स में से एक होने की उम्मीद कर रहे थे तो उन्होंने कहा, "अगर ईमानदारी से बोलूं तो नहीं। परीक्षा अच्छी हुई थी और मैं परीक्षा में पास हो जाऊंगा, ये मुझे विश्वास था।"
CS परीक्षा में भी किया था टॉप
सूर्यांश ने CA फाइनल परीक्षा में 800 में से 603 नंबर यानी 75.4% हासिल किए हैं। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा से स्कूली शिक्षा पूरी की और बाद में दिल्ली के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से BCom (ऑनर्स) किया। बता दें कि सूर्यांश ने दिसंबर 2016 में आयोजित कंपनी सेक्रेटरीशिप (CS) प्रोफेशनल कार्यक्रम की परीक्षा में भी ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल की थी।
इन विषयों के लिए ली कोचिंग
सूर्यांश ने CA फाइनल के लिए अपनी तैयारी की स्ट्रेटजी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने आर्टिकलशिप के साथ तैयारी लगभग तीन साल पहले शुरू कर दी थी। साथ ही उन्होंने कहा, "मैंने अपने आर्टिकलशिप के दौरान कई प्रैक्टिकल विषयों के लिए कोचिंग ली।" आर्टिकलशिप के दौरान मिलने वाली छुट्टियां, उन्होंने तैयारी के अंतिम चार महीनों में ली और रोजाना 14-15 घंटे पढ़ाई करके परीक्षा में टॉप किया।
तैयारी करते समय आई कई चुनौतियां, शिक्षकों ने दी ये सलाह
तैयारी में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए सूर्यांश ने कहा कि तैयारी के दौरान उनके सामने बहुत चुनौतिया आईं। कई बार उन्हें ऐसा भी महसूस हुआ कि उनकी पढ़ाई उस तरह से नहीं हो पा रही है, जैसा कि वे चाहते थे। उन्होंने कहा, "मुझे सीनियर्स और शिक्षकों ने सही चीजों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा और कहा कि इस बात की चिंता नहीं करें कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं किया है।"
EY में आर्टिकल इंटर्न के रुप में कर रहे हैं काम
अभी सूर्यांश गुरुग्राम में EY (अर्नस्ट एंड यंग) में एक आर्टिकल इंटर्न के रूप में काम कर रहे हैं। उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी वे EY के साथ काम कर रहे हैं, जिसके बाद वे देखेंगे कि क्या वे वहां आगे काम करना चाहते हैं या उन्हें किसी अन्य इंटस्ट्री में शामिल होने का मौका मिलता है।
उम्मीदवारों को दिए ये टिप्स
CA की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों और न्यूजबाइट्स के पाठकों को सलाह देते हुए सूर्यांश ने कहा कि तैयारी के समय ध्यान केंद्रित रखना महत्वपूर्ण है और विचलित होने से बचें। उन्होंने कहा, "मैंने परीक्षा के अंतिम समय में सोशल मीडिया का उपयोग करना बंद कर दिया था" उन्होंने कहा कि ICAI के मॉक टेस्ट पेपर हल करें। वे आपको आपके प्रदर्शन की जांच करने में मदद करते हैं और परीक्षा में शामिल होने से पहले आपका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।