Page Loader
बोर्ड परीक्षाओं के लिए इन मोबाइल ऐप्स से करें तैयारी, आएंगे अच्छे नंबर

बोर्ड परीक्षाओं के लिए इन मोबाइल ऐप्स से करें तैयारी, आएंगे अच्छे नंबर

Dec 17, 2019
09:23 pm

क्या है खबर?

आगामी बोर्ड परीक्षा का समय पास आ गया है। फरवरी-मार्च, 2020 से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। किसी भी छात्र के लिए बोर्ड परीक्षा के नंबर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इसी के आधार पर छात्रों को आगे कॉलेज में प्रवेश मिलता है। अब छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं है। छात्रों को अपनी तैयारी पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसलिए आज हमने ऐसी मोबाइल ऐप्स बताई हैं, जिससे वे परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

#1

Brainly

पोलैंड आधारित Brainly को छात्रों में प्रश्नों को हल करने की जिज्ञासा को बढ़ाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये स्टार्टअप न केवल सवालों को हल करने पर बल्कि विचारों को शेयर करने आदि पर भी केंद्रित है। Brainly का उपयोग 35 से अधिक देशों के लगभग 150 मिलियन प्रति माह से अधिक उपयोगकर्ता करते हैं। इसमें छात्रों को किसी प्रश्न को हल करने के लिए प्रत्येक चरण के बारे में बताया जाता है।

#2

Unacademy

2015 में शुरू किया गया यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Unacademy सरकारी नौकरियों करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए वीडियो क्लास, पावरपॉइंट प्रजेनटेसन और अन्य स्टडी मैटेरियल प्रदान करता है। इसके साथ ही ये बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी छात्रों की मदद करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें सभी विषयों की तैयारी के लिए वीडियो लेक्चर उपलब्ध हैं।

#3

TeachNext

TeachNext छात्रों के कन्फ्यूजन को दूर करने, कॉन्सेप्ट का रिवीजन करने, उन्हें अपनी कमजोरियों की पहचान करने और घर पर ही सीखने में मदद करता है। इसके माध्यम से पढ़ाई करने से छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोर कर सकते हैं। यहां पर आप 29 से अधिक बोर्ड और सात भाषाओं में सीख सकते हैं। इसमें कटेंट की गुणवत्ता को IIT बॉम्बे द्वारा डेवलप एक परीक्षण उपकरण लर्निंग ऑब्जेक्टिव एवैल्यूएशन (LOB) के माध्यम से जांचा जाता है।

#4

इन ऐप्स से भी कर सकते हैं तैयारी

ऊपर बताईं गई ऐप्स के अलावा भी कई सारी ऐप्स हैं, जिनके माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इनके अलावा आप myCBSEguide, Toppr और Meritnation आदि ऐप्स से भी तैयारी कर सकते हैं। ये ऐप्स स्टडी मैटेरियल, प्रश्न पत्र, NCERT समाधान, लोकप्रिय संदर्भ पुस्तकें, सैंपल पेपर, विषय अनुसार और अध्याय अनुसार परीक्षण, रिवीजन नोट्स आदि प्रदान करती हैं।