
UPPSC Recruitment 2019: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, वेतन एक लाख से भी अधिक
क्या है खबर?
अगर आप शक्षिक बनना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख जरुर पढें।
तिथियां
26 अगस्त से शुरू हुए आवेदन
UPPSC भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2019 है।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 65 रुपये और PH उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 424 पदों पर भर्ती होनी है।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS, MDMS में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही न्यूनतम तीन साल का शिक्षक का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 26 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
जानकारी
मिलेगा इतना वेतन
इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा। UPPSC ने इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 36,200 रुपये से 1,14,800 रुपये तक वेतन देना निर्धारित किया है। उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद एक साक्षात्कार में भी शामिल होना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
अब होमपेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आएगी, उसमें Apply पर क्लिक करें।
अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके लिए Registration पर क्लिक करें।
अब मागेंं जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें।
विधिवत भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।