Page Loader
CBSE 12th Board Exam 2020: केमिस्ट्री में ऐसे स्कोर करें 95 प्रतिशत से अधिक नंबर

CBSE 12th Board Exam 2020: केमिस्ट्री में ऐसे स्कोर करें 95 प्रतिशत से अधिक नंबर

Dec 18, 2019
08:54 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा के नंबर छात्रों के लिए बहुत जरुरी होते हैं। उसके आधार पर ही छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको केमिस्ट्री में 95 प्रतिशत से भी अधिक स्कोर करने के लिए टिप्स बताएंगे।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

केमिस्ट्री की परीक्षा 70 नंबर की होगी, जिसमें कुल 36 प्रश्न होंगे। 20 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। जिसमें MCQs, पैराग्राफ आधारित प्रश्न, अभिकथन और कारण प्रकार के प्रश्न और एक-शब्द उत्तर प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। वहीं 50 नंबर के प्रश्न केवल सब्जेक्टिव होंगे। जिसमें छात्रों को विस्तृत उत्तर लिखने की आवश्यकता होती है। ऑब्जेक्टिव प्रश्न सब्जेक्टिव प्रश्नों की तुलना में आसान हो सकते हैं, लेकिन छात्रों को समझकर प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

टिप #1, #2

NCERT से करें तैयारी, इन महत्वपूर्ण यूनिट्स को जरुर पढ़ें

केमिस्ट्री में प्रश्नपत्र पूरी तरह से NCERT की किताबों पर आधारित है, इसलिए छात्रों को NCERT की किताबों से तैयारी करनी चाहिए। उन्हें NCERT की किताबों के प्रत्येक आरेख, प्रत्येक ग्राफ़, आरेख के नीचे स्पष्टीकरण, फ़ुटनोट आदि सभी को ध्यान से पढ़ना चाहिए। छात्रों को इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिस्ट्री कैनेटीक्स, पी ब्लॉक तत्व, डी और एफ ब्लॉक तत्व, एल्डिहाइड, कीटोन और कार्बोक्जिलिक एसिड यूनिट्स को अच्छे से पढ़ना चाहिए। ये यूनिट्स परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

टिप #3, #4

लिख-लिखकर प्रैक्टिस करें, न्यूमेरिकल हल करें

कार्बनिक और अकार्बनिक (Organic and Inorganic) केमिस्ट्री दोनों से रासायनिक समीकरणों (Chemical equations) को समझना आसान है, लेकिन कई बार हम प्रश्न हल करते समय भूल जाते हैं। इसलिए इन समीकरणों को सीखने के लिए इनकी लिक-लिखकर प्रैक्टिस करें। इसके साथ ही परीक्षा में न्यूमेरिकल प्रश्न भी आते हैं, उन्हें हल करें। इन प्रश्नों को हल करने के लिए पहले प्रश्नों में दी गई सारी जानकारी नोट कर लें और क्या पूछा गया है इस पर ध्यान दें।

जानकारी

पिछले साल के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर हल करें

छात्रों को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों और सैंपल पेपरों को हल करना चाहिए। रिवीजन करने का ये सबसे अच्छा तरीका है। इससे आपका रिवीजन भी होता है और आपको प्रश्नों के प्रकार का पता चलता है।