Page Loader
फिल्म निर्माता और अभिनेता वेलु प्रभाकरन का निधन, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस 
फिल्म निर्माता और अभिनेता वेलु प्रभाकरन नहीं रहे

फिल्म निर्माता और अभिनेता वेलु प्रभाकरन का निधन, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस 

Jul 18, 2025
12:06 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। तमिल सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता और अभिनेता वेलु प्रभाकरन का 18 जुलाई को निधन हो गया है। उन्होंने 68 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रभाकरन पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया है। वे ICU में भर्ती थे।

दुखद

प्रभाकरन ने इन फिल्मों में किया काम 

प्रभाकरन के निधन से हर कोई गमगीन है। तमिल सिनेमा में भी मातम पसर गया है। उनका अंतिम संस्कार 20 जुलाई को पोरुर श्मशान घाट पर किया जाएगा। बता दें कि प्रभाकरन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक छायाकार के रूप में की थी। साल 1989 में उन्होंने फिल्म 'नालया मणिथन' के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। प्रभाकरन को 'गैंग्स ऑफ मद्रास', 'कड़ावर', 'पिज्जा 3', 'रेड', 'कधल कढ़ाई' और 'वेपन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि

जानकारी

प्रभाकरन की निजी जिंदगी के बारे में जानें

प्रभाकरन की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पहली शादी अभिनेत्री जयदेवी से हुई थी। हालांकि, दोनों का तलाक हो गया। 60 की उम्र में उन्होंने अभिनेत्री शर्ली दास से दोबारा शादी रचाई। शर्ली ने प्रभाकरन की फिल्म 'कधल कढ़ाई' में अभिनय किया था।