झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी खुलने का रास्ता साफ, 16 पाठ्यक्रमों में शुरू होगी पढ़ाई
क्या है खबर?
झारखंड में ओपन यूनिवर्सिटी संचालन को लेकर प्रकिया शुरू हो गई है।
सरकार ने यूनिवर्सिटी शुरू करने के लिए 5 करोड़ का बजट मंजूर किया है और इसमें 16 विभिन्न विभागों में पढ़ाई होगी।
इस यूनिवर्सिटी में विभिन्न तरह के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई अगले साल जुलाई से शुरू हो जाने के आसार हैं
राज्यपाल रमेश बैस की स्वीकृति के बाद प्रदेश में 'झारखंड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021' लागू हो गया है।
नियुक्तियां
ओपन यूनिवर्सिटी के लिए जल्द होगी नियुक्तियां
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने ABP न्यूज को बताया कि इस यूनिवर्सिटी का अस्थायी कार्यालय झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (JUT) परिसर में स्थापित होगा।बाद में इसके लिए अलग भवन का निर्माण कराया जाएगा।
उम्मीद की जा रही है कि इस यूनिवर्सिटी में कुलपति, उपकुलपति, रजिस्ट्रार और अन्य पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी।
लागू अधिनियम के अनुसार, झारखंड के राज्यपाल झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति होंगे।
मंजूरी
यूनिवर्सिटी को 16 पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी मिली
शुरुआत में यहां स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावा कुल 16 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दी गई है।
बताया गया है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय भाषा, जनजातीय भाषा, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, Bed, Med, BBA, MBA के अलावा सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स के तहत हेल्थ केयर, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, टूरिज्म एंड हॉसपिटैलिटी सर्विस मैनेजमेंट, वोकेशनल कोर्स, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज, सोशल वर्क और ट्राइबल स्टडीज की पढ़ाई होगी।
पाठ्यक्रम
सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे
रोजगार और कौशल विकास के साथ-साथ कई तरह के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना का उद्देश्य उन लोगों को उच्च शिक्षा से जोड़ना है, जो रोजगार या अन्य व्यस्तताओं के चलते नियमित पाठ्यक्रमों में दाखिला नहीं ले पाते हैं।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रयास है कि सरकार से मिलने वाले शुरुआती अनुदान के बाद ये विश्वविद्यालय पूरी तरह अपने संसाधनों और अपने खर्च पर संचालित हो।
अजीम प्रेमजी
झारखंड में अजीम प्रेमजी भी स्थापित करेंगे यूनिवर्सिटी
विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने झारखंड में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की है।
इस सिलसिले में उन्होंने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत की।
इस दौरान अजीम प्रेमजी ने झारखंड में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की स्थापना पर सकारात्मक चर्चा की और कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और विप्रो गुणवत्तापूर्ण उच्चतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहती है।