सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, विभिन्न भर्तियों के लिए चल रही प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश विधान सभा परिषद सचिवालय, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। इच्छुक उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारूप में ही आवेदन करना होगा। अगर आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के बार में सोच रहे हैं तो यहां से सभी जानकारी पढ़ सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में इन पदों पर हो रही भर्ती
उत्तर प्रदेश विधान सभा परिषद सचिवालय ने समीक्षा अधिकारी और निजी सचिव समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 8 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं और 7 जनवरी, 2021 तक चलेंगे। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है, लेकिन किसी के लिए भी कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनकी आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
यहां 1,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने वनपाल और वन रक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए भी 8 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 7 जनवरी, 2021 तक चलेगी। वनपाल के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और वन रक्षक के लिए 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की ऊपरी आयु 40 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
असिस्टेंट इंजीनियर के लिए करें आवेदन
हरयाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जनवरी, 2021 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BTech और इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके लोग इसके लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 20-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
जूनियर इंजीनियर के पदों पर हों भर्ती
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। अगर आप इच्छुक हैं तो 28 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके लोग इस भर्ती के लिए पात्र हैं। हालांकि, उनकी आयु 18-40 साल के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।