IGNOU ने UG और PG फर्स्ट ईयर के छात्रों को दी टर्म एंड परीक्षा से छूट
क्या है खबर?
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के फर्स्ट ईयर के छात्रों को टर्म एंड परीक्षा में बैठने से छूट दी है।
यह फैसला उनके लिए लिया गया है, जिन्होंने जुलाई 2020 के एडमिशन सत्र में एडमिशन लिया है।
जो छात्र पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में हैं, उन्हें उनके सेकंड ईयर के कोर्सेज की टर्म एंड परीक्षा में प्राप्त औसत अंकों/ग्रेडों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।
हालांकि, छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा, असाइनमेंट जैसे कामों से छूट नहीं मिलेगी।
अंडरग्रेजुएट कोर्स
अंडरग्रेजुएट के किन छात्रों को यह परीक्षा नहीं देनी होगी?
अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए यह नियम जुलाई 2020 सत्र में पंजीकृत BAG, BCOMG, BSCG, BTS, BAVTM, BAECH, BAHIH, BAPSH, BAPCH, BAPAH, BASOH, BSCANH, BAEGH, BAHDH, BSWG, BSCBCH करने वाले छात्रों के लिए लागू है।
इसके साथ ही जो छात्र BCA प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर कर रहे हैं लेकिन जनवरी 2021 सत्र में पंजीकृत हैं उन्हें इस परीक्षा से छूट मिलेगी।
जानकारी
BCA के तीसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों को दिसंबर में देनी होगी परीक्षा
IGNOU ने यह स्पष्ट किया है कि जुलाई 2020 प्रवेश सत्र में स्नातक डिग्री प्रोग्राम के द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए और जनवरी 2021 में पंजीकृत BCA कोर्स के लिए तीसरे और चौथे सेमेस्टर के प्रवेश सत्र के लिए परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी।
पोस्टग्रेजुएट कोर्स
पोस्टग्रेजुएट के किन छात्रों को यह परीक्षा नहीं देनी होगी?
पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए यह नियम MCOM, MEG, MHD, MPS, MAH, MSO, MAPC, MEC, MPA, MAAN, MGPS, MARD, MSCDFSM, MSCCFT, MSW, MSWC, MAEDU, MADE, MAAE, MTTM, MAPY, MADVS, MAWGS, MAGD, MATS, MAJMC, MSK में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लागू है।
इसके साथ ही जो छात्र जुलाई 2020 सत्र में पंजीकृत हैं और जो M.Sc प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर कर रहे हैं लेकिन जनवरी 2021 सत्र में पंजीकृत हैं उन्हें भी यह छूट मिलेगी।
असाइनमेंट
IGNOU ने बढ़ाई असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख
IGNOU ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) 2021 असाइनमेंट जमा करने की तारीख 30 नवंबर, 2021 तक बढ़ा दी है।
जिन छात्रों ने अपने असाइनमेंट जमा नहीं किये हैं वे सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार दिसंबर 2021 के लिए टर्म एंड परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे IGNOU की अधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर देख सकते हैं।
बता दें कि पहले असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 तक थी।