Page Loader
भारतीय वायुसेना: AFCAT के लिए आज से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, फरवरी में होगी परीक्षा

भारतीय वायुसेना: AFCAT के लिए आज से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, फरवरी में होगी परीक्षा

Dec 01, 2020
10:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय वायुसेना (IAF) में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) और फ्लाइंग ब्रांच और स्थायी आयोग (PC) में SSC पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके लिए उम्मीदवारों को कठिन स्तर की परीक्षा वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में शामिल होना होगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा।

तारीखें

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

IAF AFCAT 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। AFCAT के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच SSC के 69 पदों, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के 54 पदों और नॉन-टेक्निकल के 70 पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2021 में किया जाएगा। बता दें कि आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। हालांकि, किसी भी पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसकी प्रकार पदों के अनुसार उम्मीदवार की आयु सीमा भी अलग-अलग तय की गई है। किसी भी पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतन आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

AFCAT एक ऑनलाइन परीक्षा है। इसका आयोजन अंग्रेजी भाषा में किया जाता है। इसमें 300 नंबर के 100 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एंड मिलिट्री एप्टीट्यूड के प्रश्न होते हैं। बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। गलत उत्तर देने पर नंबर कट जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर टैप करना होगा। AFCAT के लिए आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए एक मान्य ईमेल आईडी का होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन करने बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर आवेदन करें। आवेदन में पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

AFCAT 2021 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर टैप कर भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां टैप करें। आवेदन यहां से करें।