
IITs में प्लेसमेंट शुरू, पहले ही दिन छात्रों को मिला 1.5 करोड़ का ऑफर
क्या है खबर?
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) को देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है।
बेहतरीन शिक्षा और शानदार प्लेसमेंट के कारण इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की ये पहली पसंद होते हैं।
इस साल भी कोरोना वायरस के कारण बनीं परिस्थितियों को पीछे छोड़ IITs ने प्लेसमेंट के मामले में धमाल मचा दिया है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार प्लेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन ही चल रही है। पहले दिन का सबसे बड़ा ऑफर 1.5 करोड़ रुपये का है।
पहला दिन
पहले ही दिन मिला 1.5 करोड़ रुपये का पैकेज
साल 2020-21 सेशन के छात्रों के लिए IITs में प्लेटसमेंट शुरु हो गया है और छात्र विभिन्न कंपनियों से अच्छे-अच्छे ऑफर्स प्राप्त कर रहे हैं।
कल यानी 1 दिसंबर को IITs में प्लेसमेंट की शुरुआत हो गई और पहले ही दिन छात्रों को न सिर्फ घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से भी अच्छी सैलरी वाले पैकेज ऑफर हुए हैं।
पहले ही दिन टॉप IITs को मिलने वाला सबसे ज्यादा सैलरी का पैकेज 1.5 करोड़ रुपये और 1.4 करोड़ रुपये का है।
जानकारी
इस साल मिले अधिक ऑफर्स
पिछले साल की अपेक्षा इस साल प्लेसमेंट के पहले दिन 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, घरेलू जॉब ऑफर्स में भी बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ जॉब ऑफर ही नहीं बल्कि इस साल पिछले साल की अपेक्षा अधिक प्री प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) भी मिल हैं।
IIT मद्रास
IIT मद्रास के छात्रों को मिला सबसे बड़ा ऑफर
पहले ही दिन वैश्विक दिग्गज IT कंपनी कॉहेसिटी (Cohesity) ने अपने कैलिफोर्निया ऑफिस में काम करने के लिए IIT मद्रास के छात्रों को 1.5 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है।
IIT मद्रास के छात्रों को प्लेसमेंट के पहले ही दिन 22 कंपनियों से 123 ऑफर्स मिले हैं, जबकि पिछले साल प्लेसमेंट के पहले दिन 20 कंपनियों से 102 ऑफर्स मिले थे।
इस डाटा के अनुसार इस बार संस्थान को कंपनियों से प्लेसमेंट के पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
IIT बॉम्बे
IIT बॉम्बे के छात्र को मिला दूसरा सबसे बड़ा ऑफर
IIT मद्रास के बाद पहले दिन का दूसरा सबसे बड़ा 1.4 करोड़ रुपये का ऑफर IIT बॉम्बे के छात्र को दिग्गज कंपनी ऑप्टिवर (Optiver) ने अपने एमस्टर्डम और सिडनी ऑफिस के लिए दिया है।
बता दें कि IIT बॉम्बे में 2021 बैच के लिए प्लेसमेंट के पहले दिन कुल 18 कंपनियों ने भाग लिया।
IIT मद्रास और IIT बॉम्बे के कई छात्रों को समान कंपनियों से एक जैसे ऑफर्स भी मिले हैं।
कंपनियां
इन कंपनियों से मिले सबसे ज्यादा ऑफर्स
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के अलावा घरेलू कंपनियों से भी अच्छे-अच्छे ऑफर्स मिले हैं।
सबसे ज्यादा ऑफर्स दिग्गज कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ऐप्पल, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, क्वालकॉम के साथ-साथ मॉर्गन स्टेनली आदि कंसल्टिंग ग्रुप्स से आए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट से 19, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स से 12 और बजाज ऑटो और इसरो से 10-10 ऑफर IIT मद्रास के छात्रों को मिले हैं।
IITs
इन IITs को भी मिले काफी ऑफर्स
IIT रुड़की के छात्रों को पहले दिन 272 ऑफर्स मिले, जिसमें सबसे बड़ा ऑफर 80 लाख रुपये सालाना का है।
टॉप IITs में से एक IIT कानपुर के छात्रों को पहले दिन 226 ऑफर्स मिले हैं। IIT कानपुर के तीन छात्रों को सबसे बड़ा 80 लाख रुपये का सालाना ऑफर ग्रेविटोन (Graviton) से मिला है।
वहीं, IIT गुवाहटी के छात्रों को प्लेसमेंट के पहले दिन कुल 69 जॉब ऑफर्स और 113 PPOs मिले हैं।