JEE मेन की परीक्षा में कुछ ही समय बाकी, आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) के दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जानी है। JEE मेन की परीक्षाओं का आयोजन 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को किया जाएगा। अब परीक्षा में कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में छात्र तैयारी में जुटे हैं। अगर आप परीक्षा को लेकर दबाव में हैं तो यहां हम आपको कम समय में JEE मेन की तैयारी के टिप्स बता रहे हैं।
पढ़ाई के लिए अच्छी योजना बनाएं
JEE मेन पास करना कोई आसान काम नहीं हैं। परीक्षा में पास होने के लिए अच्छी रणनीति और अध्ययन योजना की जरूरत होती है। पढ़ने के लिए एक अच्छा टाइमटेबल बना लें। एक विषय को पढ़ने की चक्कर में दूसरे विषय को नजरअंदाज बिल्कुल न करें। उन क्षेत्रों पर अधिक समय व्यतीत करें जिनमें आप कमजोर हैं। अब परीक्षा में कम समय बाकी है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय रिवीजन को दें। कुछ भी नया पढ़ने से बचें।
कैसे करें गणित की तैयारी?
JEE मेन को पास करने के लिए आपकी गणित की समझ बहुत अच्छी होना चाहिए। गणित एक ऐसा विषय है जिसमें फॉर्मूले के साथ ही समस्या समाधान कौशल होना जरूरी है। गणित पढ़ते समय हर एक फॉर्मूले को बारीकी से समझें और फिर इन फॉर्मूलों की मदद से सवालों को हल करें। गणित के सवालों को समय करने में काफी समय लगता है, इससे बचने के लिए प्रतिदिन सवालों का अभ्यास करें। इससे समय प्रबंधन मजबूत होगा।
फिजिक्स की तैयारी
फिजिक्स में अच्छे अंक लाने के लिए आपको इस विषय के बेसिक कॉन्सेप्ट समझने होंगे। बिना कॉन्सेप्ट समझे आप फिजिक्स के सवालों को हल नहीं कर पाएंगे। फिजिक्स के सवालों में गणितीय समस्याओं को हल करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में बार-बार अभ्यास करें। सवालों को रट्टा मारने से बचें। फिजिक्स के सवालों के मूल डायग्राम और प्रतीकों को लिख-लिख कर याद करें। फिजिक्स के मॉक टेस्ट लगाएं और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें।
केमिस्ट्री की तैयारी
केमिस्ट्री में बहुत सारी प्रतिक्रियाएं और समीकरण शामिल होते हैं। JEE मेन में इनसे संबंधित सवाल आते हैं, इस सेक्शन को कवर करने के लिए अच्छे से NCERT किताबों की अध्ययन करें। महत्वपूर्ण क्रियाओं, संकेतकों और महत्वपूर्ण अध्यायों के शॉर्ट नोट्स बना लें। केमेस्ट्री के मॉक टेस्ट लगाएं, इसके बाद अवलोकन करें कि आप किस तरह के सवालों को हल नहीं कर पा रहे। ऐसे टॉपिकों की लिस्ट बना लें और इन्हें पढ़ने में ज्यादा समय दें।
पढ़ाई और आराम के बीच संतुलन बनाएं
JEE मेन परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप अपने दिमाग को आराम नहीं देंगे तो कई सारी चीजें भूलते जाएंगे, इसलिए लगातार पढ़ने के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें। नींद पूरी करें और संतुलित आहार लें। सकारात्मक सोच रखें। परीक्षा का समय नजदीक आते ही विद्यार्थियों में तनाव बढ़ने लगता है, ऐसे में पढ़ाई के बीच कुछ मजेदार गतिविधियों में खुद को शामिल करें।