NEET UG 2022 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर ग्रेजुएशन (NEET UG) 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। NEET UG का आयोजन देश-विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 जुलाई को किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे NEET NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
देश-विदेश के 511 परीक्षा केंद्रों पर 18 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा
बता दें कि NEET UG का आयोजन भारत के 497 परीक्षा केंद्रों और विदेश के 14 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। NEET UG के लिए इस बार 18 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार 2.5 लाख अधिक आवेदन हुए हैं। पिछले साल यानि 2021 में कुल 16.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वहीं 2020 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल 15.97 लाख रही।
NEET UG की परीक्षा प्रणाली कैसी होगी?
NEET UG में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए छात्रों को 3 घंटे और 20 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉटनी और जूलॉजी से 50-50 प्रश्न होंगे। सभी विषयों में दो खंड होंगे, A और B। खंड A अनिवार्य होगा और इसमें 35 प्रश्न होंगे। खंड B में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को 10 का उत्तर देना होगा।
मेडिकल कॉलेजों में किन-किन कोर्स के लिए कितनी सीटे हैं?
NEET UG के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की कुल 91,415 सीटें हैं। वहीं आयुष के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कुल सीटों की संख्या 50,720 है, जबकि बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्स की कुल सीटों की संख्या 26,949 है। वेटनरी साइंस या पशु चिकित्सा विज्ञान (BVSc) की कुल सीटों की संख्या 525 है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NEET NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.neet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर, 'Download NEET UG 2022 Admit Card 2022' लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि। इसके बाद आपका NEET UG एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंआउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या के लिए यहां करें संपर्क
अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अभ्यर्थी को किसी भी तरह की समस्या होती है तो वे NTA की तरफ से तैयारी की गई हेल्प डेस्क के फोन नंबर 011-40759000 या ई-मेल neet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।