
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा: 12वीं के छात्र ऐसे करें आर्ट्स की तैयारी
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी।
12वीं में छात्र गणित, बायोलॉजी, आर्ट्स और कॉमर्स लेते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र हमेशा परीक्षा में अच्छे अंक लाने को लेकर चिंतित रहते हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम में कई सारे विषय होते हैं और उनका पाठ्यक्रम भी बड़ा होता है। ऐसे में कम समय में सारे विषयों को पढ़ पाना मुश्किल होता है। यहां जानिए आर्ट्स की तैयारी के खास टिप्स।
पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रम को समझें
मध्य प्रदेश बोर्ड के आर्ट्स स्ट्रीम के पाठ्यक्रम में इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल और मनोविज्ञान आदि जैसे विषय शामिल हैं।
आर्ट्स स्टीम के छात्र सुनिश्चित करें कि वे इन विषयों को अच्छे से पढ़ें और इनका अच्छे से विश्लेषण करें। इससे उन्हें अध्यायों पर स्पष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
पाठ्यक्रम को ध्यान से समझें और अनुमान लगाएं कि आप किस विषय को कितने समय में पूरा पढ़ सकते हैं। इसके अनुसार आगे की योजना बनाएं।
कमजोर
कमजोर क्षेत्रों पर काम करें
आर्ट्स में कुछ विषय ऐसे होते हैं, जो छात्रों को आसानी से समझ नहीं आते। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि पाठ्यक्रम को देखकर अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें।
छात्र पिछले साल के पेपर और सैंपल पेपर को हल करके देखें। इससे उन्हें अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान हो सकेगी।
आप जिन विषय में कमजोर हैं, उनकी लिस्ट बना लें। इन विषयों से संबंधित प्रश्नों को बार-बार हल करके देखें।
अध्ययन साम्रगी
सही अध्ययन सामग्री जुटाएं
आर्ट्स स्ट्रीम में बहुत सारे विषय होते हैं। इन्हें पढ़ने में कठिनाई न आए, इसलिए सही अध्ययन सामग्री जुटाएं।
आर्ट्स को पढ़ने के लिए कई सारी किताबों की जरूरत होती है, सुनिश्चित करें कि आप सही जानकारी वाली किताबें पढ़ रहे हैं।
कई बार बाजार में अलग-अलग प्रकाशन की किताबें उपलब्ध होती हैं, लेकिन उनकी जानकारियां उम्मीदवारों को भ्रमित करती हैं।
ऐसे में विश्वसनीय सूत्रों से ही पढ़ाई करें। पढ़ने के लिए क्लास नोट्स का इस्तेमाल करें।
उत्तर
बार-बार लिखें उत्तर
आर्ट्स के हर विषय का पेपर लंबा होता है। कई बार विद्यार्थियों का पेपर पूरा नहीं हो पाता।
इस परेशानी से बचने के लिए छात्र बार-बार उत्तर लेखन का अभ्यास करें। उत्तर लेखन के दौरान अपनी कमजोरियों को पहचानें।
सबसे ज्यादा राइटिंग और उत्तर लिखने की स्पीड पर काम करें। उत्तरों को प्वाइंट्स में लिखने की कोशिश करें।
सारे महत्वपूर्ण तथ्यों को अंडर लाइन करें। उत्तर लिखते समय डायग्राम और ग्राफ का उपयोग करें।
सही रवैया
सही दिनचर्या का पालन करें
आर्ट्स के विषयों को पढ़ने में समय लगता है। ऐसे में छात्र पाठ्यक्रम समझकर दिनचर्या बना लें। कठिन विषयों को पढ़ने के लिए ज्यादा समय लें। सरल विषयों को कम समय में ही पूरा करने की कोशिश करें।
पढ़ाई के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखें। ज्यादा पढ़ने के चक्कर में नींद से समझौता न करें।
घर का बना पौष्टिक आहार लें। तनाव से बचने के लिए ध्यान करें और लगातार पढ़ाई के बीच में ब्रेक लेते रहें।