
JEE मेन: जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2022 को लेकर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सोमवार को अहम घोषणा की।
NTA ने जून सत्र के लिए JEE मेन की आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है।
जिन छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था, वह 25 अप्रैल तक NTA की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वजह
NTA ने नोटिस जारी कर बताई तारीख बढ़ाने की वजह
NTA ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन्स) 2022 सत्र-1 (जून सत्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक को दोबारा खोलने के लिए छात्र समुदाय की लगातार मांग को देखते हुए उम्मीदवारों को आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर देने का निर्णय लिया गया है। JEE मेन्स सत्र-1 के लिए अब 25 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं।"
बता दें कि JEE मेन का पहला चरण 20 से 29 जून के बीच आयोजित किया जाएगा।
पात्रता
JEE मेन परीक्षा के लिए पात्रता क्या है?
JEE मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
जिन उम्मीदवारों ने 2020, 2021 में कक्षा 12 की परीक्षा पास की है या जो 2022 में कक्षा 12 में उपस्थित हो रहे हैं, वह इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
2019 या उससे पहले कक्षा 12 की परीक्षा पास करने वाले और साथ ही 2023 या उसके बाद इस तरह की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र नहीं हैं।
पेपर
JEE मेन परीक्षा के लिए आयोजित किए जाएंगे दो पेपर
JEE मेन का पेपर-1 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), IIT, अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (CFTI), केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य सरकारों से वित्त पोषित या मान्यता प्राप्त कॉलेजों के स्नातक इंजीनियरिंग प्रोग्राम B.E. या B.Tech में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
पेपर-2 देशभर के आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग संस्थानों में B.Arch और B-प्लानिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है।
इनके स्कोर के आधार पर JEE एडवांस परीक्षा होगी और फिर इन संस्थानों में दाखिले मिलेंगे।
रजिस्ट्रेशन
JEE मेन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
JEE मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद छात्र अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग करके JEE मेन पंजीकरण फॉर्म को पूरा करें।
अब व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद छात्र फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
अब परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
जानकारी
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA की वेबसाइट देखते रहें। JEE मेन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।