छात्रों की मांग के बाद JEE मेन की तारीखें बदली, ऐसा होगा नया शेड्यूल
क्या है खबर?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2022 की तिथि में बदलाव किया गया है।
छात्रों की मांग थी कि यह परीक्षा अप्रैल के बाद आयोजित की जाए और परीक्षा में बैठने के लिए दो की जगह चार मौके दिए जाएं।
इसके बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया, जिसका आयोजन अब 21 अप्रैल की बजाय 20 जून से होगा।
शेड्यूल
JEE मेन का नया शेड्यूल क्या है?
नई तारीखों के अनुसार, पहले सत्र की परीक्षा अब 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरे सत्र की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
इससे पहले NTA ने JEE मेन का आयोजन 21, 24, 25, 29 अप्रैल, 1 और 4 मई और दूसरे सत्र की परीक्षा 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को निर्धारित किया था।
सुधार
8 अप्रैल तक कर लें आवेदन पत्र में सुधार
बता दें कि JEE मेन के पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है।
पहले सत्र के लिए भरे गए आवेदन पत्र में सुधार के लिए NTA ने 8 अप्रैल को रात 9 बजे तक का समय दिया है।
इससे पहले NTA ने बताया था कि छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार का कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि, अब एजेंसी ने यह सुविधा जारी कर दी है।
पेपर
JEE मेन के लिए आयोजित किए जाएंगे दो पेपर
JEE मेन का पेपर-1 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), IIT, अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (CFTI), केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य सरकारों से वित्त पोषित या मान्यता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक इंजीनियरिंग प्रोग्राम B.E. या B.Tech में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा।
पेपर-2 देश भर के आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग संस्थानों में B.Arch और B-प्लानिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है।
इनके स्कोर के आधार पर JEE एडवांस परीक्षा होगी और फिर इन संस्थानों में दाखिले मिलेंगे।
जानकारी
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA की वेबसाइट देखते रहें। JEE मेन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।