LOADING...
JEE एडवांस परीक्षा अब 28 अगस्त को होगी, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
IIT बॉम्बे अब 28 अगस्त को आयोजित करेगा IIT एडवांस

JEE एडवांस परीक्षा अब 28 अगस्त को होगी, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

लेखन तौसीफ
Apr 17, 2022
12:45 pm

क्या है खबर?

इंजीनियरिंग के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2022 एडवांस को लेकर शुक्रवार को अहम जानकारी सामने आई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा का आयोजन अब 3 जुलाई के बजाय 28 अगस्त को करेगा। योग्य उम्मीदवार JEE एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट www.jee.adv.ac.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए 7 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा

JEE मेन पास करने के बाद दे सकेंगे ये परीक्षा

बता दें कि इस सत्र के लिए JEE एडवांस का आयोजन IIT बॉम्बे कर रहा है। 28 अगस्त को इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा (पेपर-I) सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा (पेपर-II) दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक किया जाएगा। लगभग 2.5 लाख ऐसे उम्मीदवार जो JEE मेन पास कर लेंगे, वो JEE एडवांस देने के योग्य होंगे।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

बता दें कि JEE मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 12 अगस्त को शाम 5 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 2,800 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार को 1,400 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

नतीजे

11 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी होंगे नतीजे

बता दें कि JEE मेन के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार 23 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की स्थिति उम्मीदवार 1 सितंबर को JEE एडवांस की वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकेंगे। JEE मेन परीक्षा संपन्न होने के बाद फाइनल उत्तर कुंजी और इसके नतीजे 11 सितंबर को सुबह 10 बजे घोषित कर दिए जाएंगे।

JEE मेन

JEE मेन का आयोजन कब होगा?

JEE मेन के पहले सत्र की परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, और 29 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरे सत्र की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। वहीं, JEE मेन के दूसरे सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जल्द ही जारी किया जाएगा।