THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: IISc शीर्ष 300 में शामिल एकमात्र भारतीय संस्थान, जानें IITs का स्थान
बैंगलोर स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने 'टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023' में अपने स्थान में सुधार किया है और वह शीर्ष 300 की सूची में जगह बनाने वाला एकमात्र भारतीय शिक्षण संस्थान रहा। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) दिल्ली, IIT बॉम्बे के साथ-साथ कई अन्य IITs ने THE रैंकिंग के मापदंडों और पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए लगातार तीसरे साल भी इसकी रैंकिंग का बहिष्कार किया है।
भारत के 75 संस्थानों ने 2023 की रैंकिंग में जगह बनाई
बता दें कि THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IISc भारतीय संस्थानों में पहला ऐसा संस्थान है जिसे 251-300 बैंड में रखा गया है। THE की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, 104 देशों की कुल 1,799 यूनिवर्सिटीज में से वैश्विक स्तर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लगातार सातवें वर्ष शीर्ष स्थान पर रही। भारत के 75 संस्थानों ने 2023 की रैंकिंग में जगह बनाई, जबकि 2020 में 56 और 2017 में 31 भारतीय संस्थान इसमें शामिल किए गए थे।
शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान यूनिवर्सिटी को भारत में मिली दूसरी रैंक
छह नए भारतीय यूनिवर्सिटीज ने इस साल रैंकिंग में अपना खाता खोला और उन्होंने 351 से 400 के बीच का स्थान हासिल किया। इन छह यूनिवर्सिटीज में शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान यूनिवर्सिटी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हिमाचल प्रदेश स्थित इस यूनिवर्सिटी को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2022 की यूनिवर्सिटीज की श्रेणी में 96वां स्थान मिला है।
अन्य शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग क्या है?
JSS एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च: 351-400 अलगप्पा यूनिवर्सिटी: 401-500 महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी: 401-500 IIT, रोपड़: 501-600 IIFT, हैदराबाद: 501-600 जामिया मिल्लिया इस्लामिया: 501-600 सविता यूनिवर्सिटी: 501-600 बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी: 601-800 दिल्ली प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी: 601-800 ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी: 601-800 IIT-इंदौर: 601-800 IIIT, दिल्ली: 601-800 जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी: 601-800 जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी: 601-800 कलासलिंगम अनुसंधान और शिक्षा अकादमी: 601-800 KIIT यूनिवर्सिटी: 601-800 MM यूनिवर्सिटी: 601-800 NIT सिलचर: 601-800 सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी: 601-800 थापर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी: 601-800
THE रैंकिंग में IITs का स्थान क्या रहा?
बता दें कि सात IITs- बंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की ने 2020 में THE रैंकिंग में शामिल नहीं होने का फैसला किया था। हालांकि, IIT गुवाहाटी ने इस साल दोबारा रैंकिंग में हिस्सा लिया। THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कुल सात IITs ने जगह बनाई है जिसके नाम नीचे बताए गए हैं- IIT रोपड़: 501-600 IIT इंदौर: 601-800 दिल्ली प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी: 601-800 IIT गांधीनगर: 801-1,000 IIT पटना: 801-1,000 IIT भुवनेश्वर: 1,001-1,200 IIT गुवाहाटी: 1,001-1,200 IIT मंडी: 1,001-1,200
IITs ने THE रैंकिंग की पारदर्शिता पर क्यों सवाल उठाए?
बता दें कि सात IITs की तरफ से THE की पारदर्शिता पर इसलिए सवाल उठाए गए थे, क्योंकि NIRF और क्वाक्यूरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में जो यूनिवर्सिटी निचले स्थानों पर रहीं थीं। उन्होंने THE की रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके कारण इसके मापदंडों एवं पारदर्शिता पर और सवाल खड़े हो गए हैं। इसमें IITs के साथ-साथ JNU, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, BHU और AMU जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों भी थे जिनकी रैंक कम रही थी।