QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT को पछाड़ IISc बेंगलुरू बना भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान
क्या है खबर?
दुनियाभर की यूनिवर्सिटी और तकनीकी संस्थानों की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने 2023 की रैंकिंग जारी की है।
इसमें बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने भारतीय संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का खिताब अपने नाम किया है।
2022 के संस्करण में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे को 177वीं और IISc बेंगलुरू को 186वीं रैंक मिली थी, जबकि इस बार IISc बेंगलुरू को 155वीं और IIT बॉम्बे को 172वीं रैंक मिली है।
संस्थान
विश्व के शीर्ष 200 संस्थानों में भारत के तीन संस्थान
बता दें कि IISc बेंगलुरू, IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली (174वीं रैंक) ही ऐसे तीन भारतीय संस्थान हैं जिन्हें QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के शीर्ष 200 संस्थानों में जगह मिल पाई है। इस सूची में IIT दिल्ली पहली बार तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुआ है।
वहीं इस रैंकिंग के अंतर्गत शीर्ष 1,000 संस्थानों में भारत के कुल 27 संस्थान हैं। पहले इन संस्थानों की संख्या 22 थी।
IIT
शीर्ष 500 संस्थानों में भारत के नौ संस्थानों के नाम शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के शीर्ष 500 संस्थानों में IISc के अलावा IIT के आठ संस्थानों ने जगह बनाई है। इनमें IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली के अलावा IIT मद्रास, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रूड़की, IIT गुवाहाटी और IIT इंदौर के नाम शामिल हैं।
बता दें कि पिछले पांच सालों में अब तक किसी अन्य भारतीय संस्थान (सरकारी या गैर-सरकारी) का नाम QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की शीर्ष 500 संस्थानों की सूची में नहीं आया है।
IoE
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कैसा रहा सरकारी IoEs का प्रदर्शन?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आठ सरकारी इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (IoE) में से जहां IISc, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT मद्रास और IIT खड़गपुर की रैंक में इस बार सुधार हुआ है, वहीं दिल्ली और हैदराबाद यूनिवर्सिटी की रैंक बैंड में क्रमश: 501-510 से 521-530 और 700 से 751-800 तक गिरावट दर्ज हुई है।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ही सिर्फ ऐसा IoE (सरकारी) संस्थान है जिसकी रैंक 1,000 से फिसलकर रैंक बैंड 1,001-1,200 के बीच आ गई है।
गिरावट
JNU और जामिया यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में आई गिरावट
बता दें कि इस बार दिल्ली और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के अलावा अन्य संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग में गिरावट देखी गई है।
2023 की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) 561-570 से गिरकर 601-650 रैंक पर आ गया है।
वहीं, जामिया यूनिवर्सिटी की रैंक में भी गिरावट आई है और इसकी रैंक 751-800 से गिरकर 801-1,000 हो गई है।
इसके अलावा IIT भुवनेश्वर की रैंक 701-750 से गिरकर 801-1,000 पर आ गई है।
सर्वश्रेष्ठ
लगातार 11वें वर्ष MIT को मिला सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी का खिताब
लगातार 11वें वर्ष अमेरिका के कैम्ब्रिज शहर में स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) को विश्व की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के रूप में सम्मानित किया गया। इस वर्ष यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 1,029 यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
वहीं दूसरा स्थान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी को और तीसरा स्थान स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को मिला।
बता दें कि इस बार चीन के 28 यूनिवर्सिटी को टॉप 500 में जगह मिली है और शीर्ष 100 में पेकिंग यूनिवर्सिटी को 12वीं रैंक और सिंघुआ यूनिवर्सिटी को 14वीं रैंक मिली है।