QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 35 कार्यक्रमों को टॉप 100 में मिली जगह
दुनियाभर के विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स(QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने 2022 की रैंकिंग जारी की है। वैश्विक रैंकिंग के अनुसार, लगातार दसवें वर्ष MIT को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में सम्मानित किया गया। इस वर्ष यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 1,029 विश्वविद्यालय शामिल हैं। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, 35 भारतीय कार्यक्रमों को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विषयों के आधार पर टॉप 100 में रैंक प्राप्त हुई है।
MIT 12 विषयों में नंबर एक पर
बता दें कि विषय के आधार पर रैंकिंग तैयार करने के लिए QS मुख्य रूप से अकादमिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, उद्धरण और एच-इंडेक्स पर विचार करता है। अमेरिकी संस्थान 51 में से 28 विषयों में टॉप पर हैं। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) 12 विषयों में नंबर एक पर आकर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संस्थान है। ओवरऑल रैंकिंग में यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरी और संयुक्त राज्य अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को तीसरी रैंक हासिल हुई।
सविथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज को मिली 18वीं रैंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा कि QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 35 भारतीय कार्यक्रम भी हैं और ग्लोबल टॉप-50 में चार इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस को भी जगह मिली है। सूची के अनुसार, भारत का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय सविथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज है, जो 18वें स्थान पर है, जबकि इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स (ISN) विश्वविद्यालय, धनबाद ने दूसरी सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय रैंक हासिल की है।
IIT दिल्ली के चार कार्यक्रम विश्व स्तर पर टॉप 100 में
IIT दिल्ली के पांच कार्यक्रमों ने विश्व स्तर पर टॉप 100 में जगह बनाई है। ये विषय इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग है। संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम ने 56वीं रैंक (ओवरऑल स्कोर 77.5), मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने 64वीं रैंक (ओवरऑल स्कोर 76.6), कंप्यूटर साइंस ने 65वीं रैंक (ओवरऑल स्कोर 71.0), सिविल इंजीनियरिंग ने 74वीं रैंक (ओवरऑल स्कोर 74.0) और केमिकल इंजीनियरिंग ने 92वीं रैंक हासिल की है।
कला और मानविकी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को मिली 188वीं रैंक
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विषय सूची में कला और मानविकी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को 188वीं, दिल्ली विश्वविद्यालय को 227वीं और IIT बॉम्बे को 333वीं रैंक मिली है। जीवन विज्ञान श्रेणी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) 151 से 200 रैंकिंग स्लैब में है। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के लिए दो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे ने क्रमशः 65 और 67वीं रैंकिंग के साथ कंप्यूटर विज्ञान विषय में टॉप 100 में स्थान हासिल किया है।
ओवरऑल रैंकिंग में टॉप संस्थान कौन से हैं?
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंगडम की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका का कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान (Caltech) यूनाइटेड किंगडम का इंपीरियल कॉलेज लंदन स्विट्जरलैंड का स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनाइटेड किंगडम का UCL (यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन) संयुक्त राज्य अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर संयुक्त राज्य अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया