IIT रुड़की ने JAM परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की, ऐसे करें डाउनलोड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (JAM) की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह IIT रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी को देख कर डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 फरवरी, 2022 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।
कैसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी?
उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले IIT रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट www.jam.iitr.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे 'Examination' के टैब पर जाएं। अब 'Question paper and answer key' के सेक्शन में जाएं। यहां परीक्षा में अपने संबंधित विषय की उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उत्तर कुंजी आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। अब इसे डाउनलोड कर लें और उत्तरों का मिलान करें।
25 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा
बता दें कि IIT रुड़की ने उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी दी है। उम्मीदवार चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2022 है। उम्मीदवारों को इसके लिए दस्तावेज और शुल्क भी जमा करना होगा। दर्ज कराई गई आपत्तियों पर समीक्षा के बाद एक अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया क्या है?
अगर उम्मीदवार को किसी उत्तर पर आपत्ति दर्ज करानी है तो वो सबसे पहले IIT रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट www.jam.iitr.ac.in पर जाए। इसके बाद वह 'JAM answer key challenge' विकल्प चुने। अब उम्मीदवार JOAPS के पोर्टल पर पहुंच जाएगा। यहां उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार 'Submit' पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार को जिस उत्तर के खिलाफ आपत्ति दर्ज करनी है, उसे पोर्टल पर दर्ज करे।
22 मार्च को घोषित होंगे JAM के नतीजे
बता दें कि IIT रुड़की ने सभी सात विषयों, जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थव्यवस्था, भू-विज्ञान, गणित, भौतिकी और गणितीय सांख्यिकी की परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की है। JAM के नतीजे 22 मार्च, 2022 को घोषित कर दिए जाएंगे।