CAT देने से पहले जानें भारत के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों के नाम और उनकी फीस
क्या है खबर?
मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन किया जाता है। इस बार CAT का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जाएगा।
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको मैनेजमेंट के क्षेत्र के टॉप संस्थानों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
इसके लिए हम आपको शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिग 2022 में शामिल शीर्ष मैनेजमेंट कॉलेजों के बारे में बताएंगे।
#1
IIM अहमदाबाद
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने लगातार तीसरे वर्ष मैनेजमेंट संस्थानों की श्रेणी में अपना पहला स्थान पर बरकरार रखा है। NIRF रैंकिंग में इस बार IIM अहमदाबाद का स्कोर 83.35 रहा है।
इस संस्थान की फीस 16.99 लाख रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 27.60 लाख रुपये है।
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में स्थित IIM की स्थापना 1961 में हुई थी।
#2
IIM बैंगलोर
NIRF रैंकिंग में इस बार IIM बैंगलोर का स्कोर 82.62 रहा है।
इस संस्थान की फीस 24.50 लाख रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 25 लाख रुपये है।
बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित IIM बैंगलोर की स्थापना 1973 में हुई थी और यह ग्लोबल नेटवर्क फॉर एडवांस मैनेजमेंट में एकमात्र भारतीय मैनेजमेंट स्कूल है।
यह संस्थान ग्रेजुएशन, डॉक्टरेट और प्रमाणपत्र स्तरों पर कई तरह के मैनेजमेंट कोर्स प्रदान करता है।
#3
IIM कलकत्ता
NIRF रैंकिंग में इस बार IIM कलकत्ता का स्कोर 78.64 रहा है।
इस संस्थान की फीस 23 लाख रुपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 27.67 लाख रुपये है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित IIM की स्थापना 1961 में हुई थी और यह भारत का पहला प्रबंधन संस्थान था।
2017 में भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता दी थी।
#4
IIT दिल्ली
NIRF रैंकिंग में इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली का स्कोर 75.10 रहा है।
इस संस्थान की फीस 10.40 लाख रुपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 16.20 लाख रुपये है।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में स्थित IIT दिल्ली के प्रबंधन अध्ययन विभाग की स्थापना 1997 में हुई थी।
IIT दिल्ली में MBA कोर्स को कारोबारी माहौल में बदलाव और उद्योग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था।
#5
IIM कोझीकोड
NIRF रैंकिंग में इस बार IIM कोझीकोड का स्कोर 74.74 रहा है।
इस संस्थान की फीस 20.50 लाख रुपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 20 लाख रुपये है।
बता दें कि केरल के कालीकट में स्थित IIM कोझीकोड की स्थापना 1996 में हुई थी।
केरल सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा 20 भारतीय मैनेजमेंट संस्थानों में से यह एक है। यह स्थापित होने वाला 5वां IIM था।