
शिक्षण संस्थानों की NIRF रैंकिंग हुई जारी, IIT मद्रास ने किया टॉप
क्या है खबर?
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF 2022) के सातवें संस्करण की घोषणा कर दी है।
NIRF की रैंकिंग 2022 सूची में इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, कानून आदि जैसी कुल 11 श्रेणियां हैं, जिनके तहत शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग दी गई है। पिछले साल इनमें एक नई श्रेणी 'रिसर्च संस्थान' की शुरुआत की गई थी।
इस बार NIRF रैंकिंग में कुल 7,254 संस्थानों ने भाग लिया और IIT मद्रास ने इसमें टॉप किया है।
टॉप रैंकिंग
ये हैं टॉप रैंकिंग वाले IIT और फार्मेसी संस्थान
IIT मद्रास ने एक बार फिर समग्र श्रेणी रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है।
यह रैंकिंग कुछ इस प्रकार है- पहला स्थान IIT मद्रास, दूसरा स्थान IISc बैंगलोर, तीसरा स्थान IIT बैंगलोर, चौथा स्थान IIT दिल्ली, पांचवां स्थान IIT कानपुर, छठा स्थान IIT रुड़की, सातवां स्थान IIT गुवाहाटी, आठवां स्थान AIIMS नई दिल्ली और नौवां स्थान JNU।
फार्मेसी के संस्थानों में शीर्ष पर दिल्ली का जामिया हमदर्द और दूसरे स्थान पर NIPER हैदराबाद है।
विश्वविद्यालय रैंकिंग
IISc सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय और IIT रुड़की शीर्ष वास्तुकला संस्थान
सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय की सूची में पहला स्थान IISc बैंगलुरू ने पाया है।
दूसरा स्थान JNU, तीसरा स्थान जामिया मिलिया इस्लामिया, चौथा स्थान जाधवपुर विश्वविद्यालय, पांचवा स्थान अमृता विश्व विद्यापीठम, छठा स्थान BHU, सातवां स्थान मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, आठवां स्थान कलकत्ता विश्वविद्यालय, नौवां स्थान VIT और 10वें स्थान पर हैदराबाद विश्वविद्यालय है।
वास्तुकला संस्थानों में पहला स्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने और दूसरे स्थान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कालीकट, केरल ने हासिल किया है।
कॉलेज रैंकिंग
मिरांडा कॉलेज ने लगाई हैट्रिक, लगातार तीसरे साल टॉप पर
देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल कर मिरांडा हाउस ने हैट्रिक लगाई है।
इसमें दूसरे स्थान पर भी दिल्ली विश्वविद्यालय का ही हिंदू कॉलेज रहा।
तीसरे स्थान पर प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई, चौथे स्थान पर लोयाला कॉलेज, चेन्नई, पांचवे पर लेडी श्री राम कॉलेज, छठे पर PSGR कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर, सातवें पर आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, आठवें पर सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता, नौवें पर रामकृष्ण मिशन, हावड़ा और 10वें पर किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली रहा।
रैंकिंग
मेडिकल, लॉ और रिसर्च संस्थानों में कौन आगे?
सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में AIIMS नई दिल्ली शीर्ष रैंक पर बरकरार है। दूसरे स्थान पर PGMIER, चंडीगढ़ रहा और तीसरे स्थान पर क्रिश्चियन मेडियल कॉलेज, वेल्लोर।
एक बार फिर NLSIU बैंगलोर सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज बन गया है। इसके बाद NLU दिल्ली और सिम्बायोसिस लॉ कॉलेज, पुणे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
रिसर्च संस्थानों में IISc बैंगलोर ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी है। IIT मद्रास दूसरे व IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर रहे।