Page Loader
JNU के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
CUET PG के तहत JNU के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

JNU के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Oct 12, 2022
11:54 am

क्या है खबर?

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। JNU ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) के तहत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार JNU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि JNU के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया क्या है।

योग्यता

JNU में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

JNU में एडमिशन लेने के लिए छात्र का किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इसके अलावा छात्र जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है, उसका उससे सम्बंधित CUET PG में पास होना आवश्यक है। एडमिशन के दौरान छात्र के पास कक्षा 10, 12 और ग्रेजुएशन की मार्कशीट या डिग्री, CUET PG स्कोरकार्ड, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।

एडमिशन

JNU में एडमिशन की प्रक्रिया क्या है?

एडमिशन लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर उन्हें नॉन-रिफंडेबल फीस भरनी होगी। अगर छात्र चुने गए कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे तो ही उन्हें एडमिशन मिल सकेगा। उम्मीदवारों को JNU में आवंटित सीटों को एक निश्चित समय के भीतर स्वीकार करना होगा। एक बार सीट आवंटन स्वीकार हो जाने के बाद विश्वविद्यालय पहले उम्मीदवार की पात्रता की जांच करेगा और फिर दस्तावेज वेरिफिकेशन करेगा। सभी दस्तावेज सही पाए जाने के बाद JNU में एडमिशन मिल जाएगा।

शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

बता दें कि दिल्ली स्थित इस विश्वविद्यालय में फिलहाल सिर्फ MA, MSc और MCA कोर्सेज के लिए एडमिशन होगा। सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये जमा करने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्ति (PWD) के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है और विदेशी उम्मीदवारों को 2,392 रुपये आवेदन शुल्क है।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.jnuee.jnu.ac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत 'Applications are inviting for MA, MSc या MCA' के लिंक पर क्लिक करें। अब इस लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करने का टैब खुलेगा। इसके बाद इसपर क्लिक करें आगे प्रोसीड करें और फिर अपने CUET PG के क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें और फॉर्म पूरा करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।