IIT मद्रास में हुआ रिकॉर्ड प्लेसमेंट, एक छात्र को मिला 2 करोड़ रुपये का पैकेज
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की सूची में पहला स्थान प्राप्त करने वाला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास एक बार फिर अपनी बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा के केंद्र में है। IIT मद्रास ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। इस शैक्षणिक सत्र यानी 2021-22 में संस्थान के छात्रों को 1,119 जॉब ऑफर मिले हैं जो एक रिकॉर्ड है। एक छात्र को तो 1.98 करोड़ रूपये का पैकेज मिला है।
प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण कराने वाले 80 प्रतिशत छात्रों को मिले जॉब ऑफर
IIT मद्रास के आधिकारिक बयान के अनुसार, प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण कराने वाले उसके 80 प्रतिशत छात्रों को जॉब ऑफर मिले हैं। बता दें कि IIT मद्रास विभिन्न चरणों में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करता है और इस साल केवल पहले चरण के दौरान ही छात्रों को 45 अंतरराष्ट्रीय जॉब ऑफर मिले। प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को औसतन 21.48 लाख रुपये प्रति वर्ष का वेतन मिला है।
प्लेसमेंट में 380 कंपनियों ने लिया हिस्सा
IIT मद्रास में इस बार दो चरण के प्लेसमेंट में 380 कंपनियों ने भाग लिया और छात्रों को कुल 1,199 जॉब ऑफर दिए गए। संस्थान ने कहा कि इसके अलावा छात्रों की समर इंटर्नशिप के 231 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी प्राप्त हुए है। इस तरह संस्थान के छात्रों को कुल 1,430 जॉब ऑफर मिले, जो कि 2018-19 शैक्षणिक सत्र के दौरान दर्ज किए गए पिछले उच्चतम 1,151 जॉब ऑफर की तुलना में काफी अधिक हैं।
कोर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की कंपनियों से 42 प्रतिशत ऑफर मिले
IIT मद्रास के मुताबिक, इस बार डाटा साइंस और एनालिटिक्स के क्षेत्र में 17 प्रतिशत जॉब ऑफर मिले, जबकि कोर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की कंपनियों से 42 प्रतिशत जॉब ऑफर मिले। इसके अलावा वित्तीय सेवाओं में 6 प्रतिशत, सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर डवलेपमेंट में 17 प्रतिशत, प्रबंधन में 6 प्रतिशत, अनुसंधान और विकास से जुड़ी कंपनियों से 10 प्रतिशत और शिक्षा के क्षेत्र की कंपनियों से 2 प्रतिशत जॉब ऑफर मिले।
प्रबंधन अध्ययन विभाग में हुआ 100 प्रतिशत प्लेसमेंट
संस्थान ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि इस बार 131 स्टार्ट-अप्स ने कैंपस प्लेसमेंट के दोनों चरणों के दौरान 199 जॉब ऑफर दिए। इस प्लेसमेंट में संस्थान से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई कर रहे सभी 61 छात्रों ने भाग लिया था और इन सभी छात्रों का प्लेसमेंट हो गया। इसका मतलब IIT मद्रास के प्रबंधन अध्ययन विभाग में इस बार 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है।
प्लेसमेंट ड्राइव में किन कंपनियों ने हिस्सा लिया?
प्लेसमेंट के पहले चरण में 14 कंपनियों की ओर से कुल 45 अंतरराष्ट्रीय ऑफर दिए गए, जिनमें से 11 ऑफर राकुटेन मोबाइल कंपनी से थे। अन्य अंतरराष्ट्रीय ऑफर ग्लेन, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, होंडा आरएंडडी, कोहेसिटी, दा विंची डेरिवेटिव्स, असेंचर जापान, हिलैब्स, क्वांटबॉक्स रिसर्च, मीडियाटेक, मनी फॉरवर्ड, रूब्रिक, टर्मग्रिड और उबर से आए। इसके अलावा डेलॉइट इंडिया, फ्लिपकार्ट, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और अन्य कंपनियों ने भी IIT मद्रास की प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया।