GEURS 2020: रोजगार देने के मामले में भारत की स्थिति हुई बेहतर, IIT दिल्ली टॉप पर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली को ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग और सर्वे (GEURS) 2020 में भारत में सबसे अधिक रोजगार देने वाली यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है। वैश्विक स्तर पर IIT दिल्ली 27वें स्थान पर है। वहीं, लिस्ट के अनुसार भारत ने रोजगार देने के मामले में अपनी स्थिति में सुधार किया है। इस साल लिस्ट में भारत का नाम 15वें स्थान पर है। बता दें कि साल 2010 में भारत 25वें स्थान पर था। आइए देखें पूरी लिस्ट।
भारत की रोजगार क्षमता में हुई बढ़ोतरी
इस सर्वे में दुनिया के उच्च शिक्षा संस्थानों को शामिल किया गया था और देखा गया था कि कौन सा संस्थान अच्छा प्लेसमेंट देता है। इसके अनुसार उन्हें रैंकिंग दी गई है। GEURS 2020 के अनुसार भारत के संस्थानों की रोजगार देने की क्षमता में काफी बढ़ोतरी हुई है क्योंकि इसे ओवरऑल 15वीं रैंक मिली है। इस साल लिस्ट में टॉप पर अमेरिका के उच्च संस्थानों का नाम शामिल हैं।
IISc की रैंक में आई गिरावट
फ्रेंच HR कंसल्टेंसी ग्रुप इमर्जिंग और टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार IIT दिल्ली 2020 में रोजगार के मामले में दुनिया में 27वें स्थान पर है। पिछले साल की बात करें तो 2019 में यह 54वें स्थान पर था। इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर की रैंक में गिरावट देखने को मिली है। साल 2019 में यह 43वें स्थान पर था और इस बार यह 71वें स्थान पर है।
ये संस्थान भी हैं शामिल
IIT दिल्ली और IISc के अलावा भारत के अन्य संस्थानों ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। IIT बॉम्बे को इस सर्वे में टॉप 150 में स्थान दिया गया है। यह 128वें स्थान पर है। पिछले साल इसे 153वें रैंक मिली थी। इस बार यह 25 स्थान ऊपर आ गया है। वहीं IIT खड़गपुर और AMITY यूनिवर्सिटी को टॉप 250 में जगह मिली है। IIT खड़गपुर 195वें और AMITY यूनिवर्सिटी 236वें स्थान पर है।
ये संस्थान हैं टॉप पर
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़कर इस बार कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टॉप पर है। वहीं हार्वर्ड तीसरे स्थान पर है। बता दें कि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा इस साल लिस्ट में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, टोक्यो यूनिवर्सिटी, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, टोरंटो यूनिवर्सिटी, सिंगापुर की राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, म्यूनिख की टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, ETH ज्यूरिख, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी और ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल है।
इन देशों की रैंकिंग में आई गिरावट
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पहले जर्मनी, चीन और दक्षिण कोरिया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले देशों में से थे। हालांकि, रैंकिंग के अनुसार लिस्ट में शामिल संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और यूनाइटेड किंगडम (UK) की यूनिवर्सिटीज की संख्या में पिछले 10 वर्षों में काफी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में पिछले वर्षों में 51 प्रतिशत की गिरावट और UK की यूनिवर्सिटी में 46 प्रतिशत की गिरावट आई है।