GATE और IIT JAM के लिए जारी हुआ शेड्यूल, सितंबर में होंगे आवेदन
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2021 और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दोनों प्रवेश परीक्षा के लिए सितंबर में शुरू हो जाएगी और परीक्षा फरवरी में होगी। इस साल GATE 2021 का आयोजन IIT बॉम्बे और IIT JAM 2021 का आयोजन बैंगलोर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) द्वारा किया जाएगा। आइए जानें पूरा शेड्यूल।
14 सितंबर में शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
GATE 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी। वहीं परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को होगा, जिसके लिे एडमिट कार्ड 8 जनवरी को जारी हो जाएंगे। रिजल्ट 22 मार्च को आएगा। वहीं IITA JAM 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 15 अक्टूबर तक चलेगी और परीक्षा का 14 फरवरी को होगी। इसके साथ ही रिजल्ट 20 मार्च को जारी किया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इंजीनियरिंग में स्नातक कर चुके और अंतिम वर्ष के छात्र GATE 2021 में शामिल हो सकते हैं। वहीं ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार IIT JAM 2021 दे सकते हैं। बता दें कि प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में इंजीनियरिंग और टेक्नॉलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने और PSUs में भर्ती के लिए GATE परीक्षा होती है। वहीं IITs, IISc, NIITs आदि द्वारा ऑफर किए जा रहे MSc, MSc-Phd, डुअल डिग्री आदि कोर्सेस में प्रवेश के लिए IIT JAM होता है।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
GATE 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षण होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को 03:00 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में 100 नंबर के 65 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में बहुविकल्पीय और संख्यात्मक (न्यूमेरिकल) दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे। जनरल एप्टीट्यूड सेक्शन से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो सभी विषयों के लिए सामान्य होंगे। वहीं बाकी के प्रश्न उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों के आधार पर पूछे जाएंगे। इसी प्राकर IIT JAM में तीन सेक्शन होंगे। तीनों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
दोनों परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। GATE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.gate.iitb.ac.in और IIT JAM 2021 के लिए jam.iisc.ac.in जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इनके लिए दिए जा रहे लिंक पर टैप करें। अब पहले आपको मांगे जा रहे विवरण दर्ज करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर आवेदन करना होगा।