QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022: देश में IIT बॉम्बे, राज्य-संचालित विश्वविद्यालयों में कलकत्ता विश्वविद्यालय टॉप पर
कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 'QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022' में देश के सभी राज्य-संचालित विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा कलकत्ता विश्वविद्यालय एशिया में 154वें स्थान पर है। QS एशिया रैंकिंग 2022 में कुल 500 संस्थानों की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत के 118 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। इस रैंकिंग के अनुसार एशिया में भारत की तरफ से IIT बॉम्बे को बेस्ट रैंकिंग मिली है।
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 किस आधार पर की गई?
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 ने रैंकिंग तैयार करने के लिए 11 प्रमुख संकेतकों का उपयोग किया। इनमें शिक्षकों और नियोक्ताओं का स्तर, PhD की डिग्री धारण करने वाले कर्मचारियों की संख्या और विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों का अनुपात शामिल है।
देश के विश्वविद्यालयों में तीसरे स्थान पर है कलकत्ता विश्वविद्यालय
कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा कि कलकत्ता विश्वविद्यालय भारत के सभी राज्य-संचालित विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर है, लेकिन यह देश के विश्वविद्यालयों में तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर दिल्ली विश्वविद्यालय और दूसरे पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय है। ये दोनों केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने इस पर कहा, "एशियाई विश्वविद्यालयों को लेकर QS रैंकिंग 2022 के बाद मुझे इसकी जानकारी मिली थी। हमें अकादमिक क्षेत्र में अच्छा काम जारी रखना है।"
500 संस्थानों में से भारत के 118 विश्वविद्यालयों को जगह मिली
कुल 500 संस्थानों की लिस्ट में भारत के 118 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। जबकि QS एशिया रैंकिंग 2022 टॉप 200 में 18 भारतीय संस्थानों के नाम हैं। भारत से IIT बॉम्बे एशिया रैंकिंग में सबसे आगे है। हालांकि, IIT बॉम्बे की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में पांच पायदान नीचे खिसक गई है। 100 में से 71 के स्कोर के साथ IIT बॉम्बे को 42वां स्थान मिला है, जो पिछले साल 37वें स्थान पर थी।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रैंकिंग में हुआ सुधार
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया को 186वां स्थान प्रदान किया गया है। यह पिछले साल की 203वीं रैंक से बहुत बेहतर है। विश्वविद्यालय के बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा, "विश्वविद्यालयों में NIRF रैंकिंग में रैंक 10 से छह रैंक के उल्लेखनीय उछाल के बाद, यह जामिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और वह भी महामारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान।"
एशिया में नंबर एक का खिताब किस विश्वविद्यालय को मिला?
QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार एशिया के नंबर एक विश्वविद्यालय का सम्मान नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को मिला है। इस संस्थान को 100 में से 100 स्कोर मिला है। वहीं, दूसरे स्थान पर चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने जगह बनाई है। तीसरे स्थान पर सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और हॉन्ग कॉन्ग की यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग चौथे स्थान पर रही। पांचवे, छठे और सांतवे स्थान पर चीन की तीन यूनिवर्सिटी सिन्हुआ, हेजियांग और फुडान यूनिवर्सिटी रहीं।
एशिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में भारत के ये संस्थान
IIT बॉम्बे: 42 रैंक IIT दिल्ली: 45 रैंक IIT मद्रास: 54 रैंक IISC बैंगलोर: 56 रैंक IIT खड़गपुर: 60 रैंक IIT कानपुर: 64 रैंक दिल्ली यूनिवर्सिटी: 77 रैंक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी: 107 रैंक IIT रूड़की: 109 रैंक IIT गुवाहाटी: 119 रैंक कलकत्ता यूनिवर्सिटी: 154 रैंक हैदराबाद यूनिवर्सिटी: 156 रैंक जादवपुर यूनिवर्सिटी: 162 रैंक IIT इंदौर: 178 रैंक सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी: 180 रैंक बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी: 181 रैंक इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई: 183 रैंक जामिया मिल्लिया इस्लामिया: 186 रैंक