दिल्ली: सरकारी स्कूलों में फ्री में मिलेगी JEE और NEET की कोचिंग, टेस्ट से होगा चयन
इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में अपना करियर बनाने की सोच रहे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग देगी। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्था 'अवंती फेलोज' के साथ समझौता किया है।
प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 6,000 छात्रों को चुना जाएगा
बुधवार को इस समझौते के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पहले साल में एक परीक्षा के माध्यम से कक्षा 11 और 12 के 6,000 छात्रों को चुना जाएगा। इसके बाद JEE और NEET जैसी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग, टेस्ट सीरीज, आवश्यक अकादमिक मदद और नियमित रूप से परामर्श और दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
फ्री कोचिंग प्रोग्राम को पायलट फेज में संचालित कर चुकी है दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार के कुछ स्कूलों में इस फ्री कोचिंग प्रोग्राम को पायलट फेज में संचालित किया गया था। इसके तहत अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की 160 से अधिक लड़कियों को NEET के लिए विशेषज्ञ फ्री में कोचिंग दे रहे हैं।
'कोचिंग की महंगी फीस के कारण कई बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते'
सिसोदिया ने कहा, "बहुत से बच्चों का ये सपना होता है कि वह बेहतरीन मेडिकल या इंजीनियरिंग संस्थाओं से उच्च शिक्षा प्राप्त करें और डॉक्टर-इंजीनियर बनें। लेकिन उनके अभिभावक कोचिंग संस्थानों की महंगी फीस नहीं दे पाते हैं।" उन्होंने कहा कि दिल्ली में ये चित्र बदल रहा है और यहां के सरकारी स्कूलों में साइंस स्ट्रीम में पढ़ने वाले बच्चों को ऐसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी।
सरकारी स्कूलों की कक्षा 11-12 में साइंस स्ट्रीम में 30,000 से अधिक बच्चे पंजीकृत
सिसोदिया के मुताबिक, वर्तमान में दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 11 और 12 में 30,000 से अधिक बच्चे साइंस स्ट्रीम में पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि फ्री टेस्ट प्रीप्रेशन कार्यक्रम इन छात्रों को इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), फामेर्सी, नर्सिंग, पैरामेडिकल, रिसर्च प्रोग्राम और टीचिंग डिग्री से लेकर विज्ञान तकनीक इंजीनियरिंग और गणित (STEM) में टॉप स्नातक प्रोग्राम और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने में मदद करेगा।