
कोरोना वायरस महामारी के बीच इस प्रकार शुरू हुआ JEE मेन का आयोजन
क्या है खबर?
छात्रों और अभिभावकों आदि द्वारा विरोध करने के बावजूद आज यानी एक सितंबर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन का आयोजन शुरू हो गया है।
भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए यह प्रवेश परीक्षा कराने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने छात्रों की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए और सभी परीक्षा केंद्रों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
साथ ही शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने राज्यों से छात्रों की मदद करने का आग्रह किया।
परीक्षा
अप्रैल में स्थगित हो गई थी परीक्षा
कोरोना वायरस के कारण अप्रैल में होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद जुलाई में इसके लिए नई तारीख की घोषणा की गई।
नए शेड्यूल के अनुसार मेन का आयोजन 6 सितंबर तक और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का 13 सितंबर को किया जाएगा।
हालांकि, अभी भी कई छात्र, अभिभवाक और राज्य इसे रद्द करने की मांग कर थे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी।
राज्य
छह राज्यों से सुप्रीम कोर्ट को से की थी रद्द करने की मांग
छह गैर बीजेपी शासित राज्यों के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें पहले दिए गए आदेश को चुनौती दी गई थी।
पहले वाली याचिका में 31 छात्रों ने कोर्ट में कोरोना वायरस के कारण बनी हुई स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी, जिसे खारिज कर परीक्षाएं कराने का आदेश दिया गया था।
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि 17 अगस्त के इस आदेश में उसने सुरक्षा पर विचार नहीं किया।
NTA
NTA ने जारी किए दिशानिर्देश
परीक्षाओं के दौरान छात्रों की सुरक्षा के लिए NTA ने दिशानिर्देश जारी किए थे।
अभ्यर्थियों से कहा गया कि वे हर समय मास्क और दस्ताने पहनें, अपनी-अपनी पानी की बोतलें और सेनिटाइजर लेकर परीक्षा केंद्रों पर जाएं।
NTA ने कहा था कि सभी छात्रों की थर्मामीटर स्क्रीनिंग भी होगी और तापमान अधिक होने पर उन्हें अलग कमरे में बैठा जाएगा।
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र
बढ़ाए गए परीक्षा केंद्र
इसके साथ ही NTA ने JEE मेन के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या को 570 से बढ़ाकर 660 और NEET के लिए 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दिया गया है।
बता दें कि JEE मेन कंप्यूटर आधारित और NEET एक ऑफलाइन परीक्षा है।
इसके अलावा NTA ने JEE का आयोजन आठ नहीं बल्कि 12 शिफ्टों में करने का निर्णय लिया।
एक शिफ्ट में 1.32 लाख छात्रों की जगह केवल 85,000 छात्रों को बैठने की अनुमति दी गई है।
पीयूष गोयल
मुंबई उपनगरीय रेलवे से यात्रा करने की मिली अनुमति
कोरोना वायरस के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसे देखते हुए रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की कि उम्मीदवारों और उनके माता-पिता मुंबई उपनगरीय रेलवे से यात्रा कर सकते हैं।
छात्र अपने एडमिट कार्ड दिखाकर रेलवे स्टेशनों में प्रवेश कर सकते हैं।
साथ ही गोयल ने आम जनता से आग्रह किया कि वे छात्रों की मदद करें और इन ट्रेनों में न चढ़ें।
IIT बॉम्बे
IIT बॉम्बे के छात्रों ने बनाया पोर्टल
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के पांच छात्रों ने एडुराईड (EduRide) पोर्टल बनाया है।
उम्मीदवारों को एडुराईड पर जाकर अपना पता, स्थान और परीक्षा केंद्रों का विवरण दर्ज कर लॉग-इन करना होगा।
इन विवरणों को वालंटियर के विवरणों से मिलाया जाएगा और उनके क्षेत्र के पास में रहने वाला वालंटियर उनकी मदद करेगा।
ये वालंटियर या तो खुद ड्राइव कर उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र तक पहुंचा सकते हैं या उनके लिए वाहन का इंतजाम कर सकते हैं।
अन्य राज्य
अन्य राज्य भी कर रहे छात्रों की मदद
राज्य भी अपने-अपने तरीकों से छात्रों की मदद कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को उनके घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करने के लिए फ्री परिवहन सेवा देने की घोषणा की।
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला मजिस्ट्रेटों को आदेश दिया कि वह उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
साथ ही पंजाब में नौ केंद्रों पर मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
गोवा में इस तरह हो रही जांच
गोवा: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम(JEE) की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा देने के लिए छात्र पणजी के पेटो प्लाज़ा में TCS पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र में छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और छात्रों को पुराने मास्क को उतराकर नए मास्क लगाने को कहा जा रहा है। pic.twitter.com/TMgWfetBE9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2020
जानकारी
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की हो रही स्क्रीनिंग
सोशल मीडिया पर अपलोड की गई फोटोज के अनुसार छात्र परीक्षा केंद्रों पर आते दिख रहे हैं। छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और उन्हें मास्क दिया जा रहा है।
बिहार के एक उम्मीदवार ने कहा कि पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में TCS कार्यालय में केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई ऑटो या बस उपलब्ध नहीं थी।
चंडीगढ़ के एक उम्मीदवार ने ANI को बताया कि कई छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
नोएड़ा में परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को दिए जा रहे नए मास्क
#WATCH उत्तर प्रदेश: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम(JEE) की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा देने के लिए छात्र नोएडा के एक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र में हैंड सैनिटाइजेशन और छात्रों को नए मास्क देने की व्यवस्था भी की गई है। pic.twitter.com/jzm8aDzkVs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2020