JKBOSE कश्मीर डिवीजन: 10वीं कक्षा के नतीजे जारी, 19 छात्रों ने हासिल किए 100 फीसदी अंक
क्या है खबर?
जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने कश्मीर डिवीजन के 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
बोर्ड के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 72,684 छात्रों ने दी थी और इनमें से 78 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।
इस परीक्षा में 19 छात्रों ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए जिनमें 13 लड़कियां हैं।
कश्मीर डिवीजन के जिन छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं।
पास प्रतिशत
जम्मू और कश्मीर के सरकारी स्कूलों के 67 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण
जम्मू और कश्मीर बोर्ड की तरफ से घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार, लड़कों का परीक्षा परिणाम 78.14 फीसदी और लड़कियों का परिणाम 78.74 फीसदी रहा।
प्राइवेट स्कूलों से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के 90 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि राज्य के सरकारी स्कूलों के सिर्फ 67 फीसदा छात्र उत्तीर्ण हुए।
बता दें कि बोर्ड ने इन परीक्षाओं का आयोजन 9 नवंबर से 27 नवंबर, 2021 तक किया गया था।
वेबसाइट
नतीजे जारी होने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई वेबसाइट
ग्रेटर कश्मीर के अनुसार, JKBOSE की वेबसाइट नतीजे जारी होने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई और इस कारण छात्रों और अभिभावकों में काफी नाराजगी नजर आई।
बता दें यह परेशानी 12वीं कक्षा के नतीजे जारी होने के समय भी आई थी।
JKBOSE में संयुक्त सचिव (IT) वाहिद मखदूमी ने कहा कि वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के कारण यह परेशानी हुई जिसके बाद बोर्ड ने 'इंडिया रिजल्ट' नाम की प्राइवेट कंपनी को नतीजे अपलोड करने का काम सौंपा।
नतीजे
कैसे देखें 10वीं कक्षा के नतीजे?
10वीं कक्षा के नतीजे देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jkbose.nic.in पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर 'JKBOSE 10वीं रिजल्ट 2021' का लिंक दिया गया होगा। इस लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
अब एक नई विंडो खुल जाएगी। यहां रोल नंबर दर्ज करें और 'परिणाम देखें' टैब पर क्लिक करें।
आपका JKBOSE कक्षा 10 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
परिणाम डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
जानकारी
8 फरवरी को जारी हो चुके हैं कक्षा 12वीं के नतीजे
बता दें कि इससे पहले कश्मीर डिवीजन के कक्षा 12वीं के नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए थे। इसमें लड़कियों ने सभी स्ट्रीम- विज्ञान, वाणिज्य, कला और गृह विज्ञान में लड़कियों ने टॉप किया था और 75 फीसदी छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की।