IIT बॉम्बे के छात्रों ने बनाया पोर्टल, JEE-NEET के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचने में मिलेगी मदद
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के पांच छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शामिल होने वाले छात्रों की मदद करने के लिए एक पोर्टल तैयार किया है। इससे कल यानी 1 सितंबर से शुरू होने वाली होने वाली JEE मेन परीक्षा में छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन आदि की सुविधा मिलेगी। इस वेब पोर्टल को एडुराईड (EduRide) नाम दिया गया गया है।
उम्मीदवारों को पोर्टल पर करना होगा लॉग-इन
देश भर के NEET या JEE उम्मीदवारों को एडुराईड पर जाकर लॉग-इन कर सकते हैं। लॉग-इन करते समय उन्हें अपना पता, स्थान और परीक्षा केंद्रों का विवरण दर्ज करना होगा। इन विवरणों को इस योजना के लिए वालंटियर के विवरणों से मिलाया जाएगा, जो कि IIT के पूर्व छात्र हो सकते हैं। ये वालंटियर या तो खुद ड्राइव कर उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र तक पहुंचा सकते हैं या उनके लिए वाहन का इंतेजाम कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर छात्र और अभिभावक उठा रहे सवाल
कोरोना वायरस महामारी के कारण लगातार परीक्षाओं का विरोध किया जा रहा है। छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए। वहीं सोशल मीडिया पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी को लेकर कई अभिभावक और छात्र सवाल कर रहे हैं। हालांकि, अनलॉक-4 के लिए दिशानिर्देश लागू कर दिए गए हैं। इसमें यातायात को ढील दी गई है और अब इस पोर्टल से छात्रों को भी आसानी होगी।
वालंटियर्स को करना होगा लॉग-इन
कोरोना वायरस के कारण छात्र परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए संसाधनों की कमी, अधिक खर्च आदि परेशानियां बता रहे हैं। वहीं सरकार उन्हें सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराने का भरोसा दे रही है। एडुराईड पोर्टल पर कोई भी वालंटियर छात्रों की परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं या फिर उनकी यात्रा के खर्चे के लिए रुपये दे सकते हैं। उम्मीदवारों की तरह वालंटियर्स को भी पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा।
मध्य प्रदेश सरकार ने की छात्रों को फ्री परिवहन सेवा देने की घोषणा
इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने JEE मेन में शामिल होने वाले छात्रों को उनके घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करने के लिए एक घोषणा की है। ऐसे छात्रों के लिए उन्होंने फ्री परिवहन सेवा देने की घोषणा की है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कोई खर्च नहीं करना होगा। इसका लाभ 181 नंबर पर संपर्क कर या mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर कर उठा सकते हैं।
एडुराईड पर कैसे करें लॉग-इन?
एडुराईड के माध्यम से दी जा रही सुविधा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद यहां आपको दो विकल्प छात्र और वालंटियर दिखाई देंगे। अगर आप छात्र हैं तो इसके लिए दिए जा रहे विकल्प पर टैप करें। वहीं अगर आप वालंटियर हैं तो उसके विकल्प पर टैप करें। फिर अपना नाम, ईमेल, नंबर आदि सभी विवरण दर्ज कर दें। इस प्रकार छात्र आसानी से परीक्षा केंद्र पहुंच सकते हैं।