CBSE एडवांस डाटा विश्लेषण से परीक्षाओं पर रखेगा नजर, सख्ती के साथ होंगी बोर्ड परीक्षाएं
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों का नकल करना या अनुचित साधनों का उपयोग करना अब मंहगा पड़ेगा।
CBSE उन केंद्रों की पहचान कर परीक्षा में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उन्नत डाटा विश्लेषण का उपयोग करेगा जहां अनुचित साधनों का सहारा लेने की संभावना है।
बोर्ड ने परीक्षा सिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में यह कदम उठाया है। इस सिस्टम से पकड़े जाने पर छात्र पर कार्रवाई होगी।
तरीका
एडवांस डाटा विश्लेषण सिस्टम का उपयोग करेगा बोर्ड
CBSE के आईटी विभाग के निदेशक अंतरिक्ष जौहरी ने बताया कि इस सिस्टम को डाटा फोरेंसिक के रूप में भी समझा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा सिस्टम में पारदर्शिता व निष्पक्षता बनाए रखने के लिए लगातार कदम उठाता रहा है। परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए बोर्ड पहले ही पर्यवेक्षकों, फ्लाइंग स्कॉयड की नियुक्ति करता है। अब इस सिस्टम को बेहतर करने के लिए एडवांस डाटा विश्लेषण सिस्टम का उपयोग होगा।
विकसित
CSF और प्लेपॉवर लैब्स के सहयोग से विकसित हुआ सिस्टम
संदिग्ध डाटा पैटर्न की पहचान करने के लिए बोर्ड ने डाटा विश्लेषण सिस्टम के तहत एल्गोरिथम को सेंट्रल स्कावयर फाउंडेशन (CSF) और प्लेपॉवर लैब्स के सहयोग से विकसित किया है।
इसका उपयोग सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनवरी 2021 में हुए CTET परीक्षा पर किया गया।
निदेशक ने मुताबिक इस सिस्टम की मदद से देख पाएंगे कि कहीं नकल तो नहीं की जा रही। इससे किसी भी प्रकार की अनियमितता का भी पता चल सकेगा।
विश्वसनीयता
10वीं-12वीं की परीक्षाओं की विश्वसनीयता को मिलेगी मजबूती- जौहरी
आईटी निदेशक अंतरिक्ष जौहरी ने बताया कि इसका उपयोग बोर्ड की ओर से आयोजित नेशनल अचीवमेंट सर्वे, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), और 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की विश्वसनीयता को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।
अंतरिक्ष जौहरी ने इसके साथ ही यह भी जानकारी दी कि CBSE बोर्ड द्वारा इससे पहले अन्य आईटी प्रयासों के तहत सरस, इंटीग्रेडिट पेमेंट सिस्टम, ब्लॉक चेन सिस्टम को भी विकसित किया जा चुका है।
अंतिम
परीक्षाओं के लिए शहर बदलने का आज अंतिम दिन
CBSE की दसवीं-बारहवीं की पहले सत्र की माइनर विषयों की परीक्षाएं 16-17 नवंबर से शुरू होंगी।
इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा का शहर बदलने का अवसर दिया है।
छात्र परीक्षा का शहर बदलने के लिए आज यानि 10 नवंबर आधी रात तक अनुरोध कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें ईमेल के माध्यम से स्कूलों को सूचित करना होगा।
छात्रों से प्राप्त अनुरोधों को स्कूल सूची बनाकर 12 नवंबर तक CBSE की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।