Page Loader
CBSE 10वीं और 12वीं के छात्र 75% से कम अटेंडेंस होने पर नहीं दे सकेंगे परीक्षा

CBSE 10वीं और 12वीं के छात्र 75% से कम अटेंडेंस होने पर नहीं दे सकेंगे परीक्षा

Dec 05, 2018
06:23 pm

क्या है खबर?

स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि छात्रों की 1 जनवरी, 2019 तक 75% अटेंडेंस होना अनिवार्य है। जो छात्र सत्र 2018-19 के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें बता दें कि जिन छात्रों की अटेंडेंस इससे कम होगी उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

01 जनवरी

01 जनवरी, 2019 से शुरू होंगी इंटरनल असाइनमेंट

CBSE ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए ये नियम लागू किया है। खबरों के मुताबिक, 1 जनवरी, 2019 से दोनों कक्षाओं के इंटरनल असाइनमेंट शुरू हो जाएंगे। अटेंडेंस के संबंध में 15 जनवरी, 2019 के बाद कोई अनुरोध पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। CBSE बोर्ड परीक्षा में बहुत कम समय है। ये खबर उन बच्चों के लिए आश्चर्यचकित करने वाला है जो परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं।

डेट शीट

कब जारी होगी डेट शीट

अभी तक CBSE ने 10वीं और 12वीं के लिए डेट शीट जारी नहीं की है। छात्र उत्सुकता से सत्र 2018-19 के लिए परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे हैं। CBSE डेट शीट 2019 पिछले साल की तुलना में पहले जारी होने की उम्मीद है। रिपोर्टों के माध्यम से पता चला कि CBSE पहले 11 दिसंबर, 2018 तक वोकेशनल कोर्स के लिए डेट शीट जारी करेगा। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक मुख्य परीक्षाओं की डेट शीट जारी की जा सकती है।