CBSE ने जारी किया 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, 88.78% छात्र हुए पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आपने परीक्षा दी है तो आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रोल नंबर आदि विवरण की जरूरत होगी। बता दें कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण 12वीं की जुलाई में होने वाली कुछ विषयों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
पिछले साल से अच्छा रहा रिजल्ट
इस साल CBSE बोर्ड पुरीक्षा के लिए कुल 12,03,595 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 11,92,961 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और 10,59,080 छात्र पास हुए हैं। य़ानी पास प्रतिशित 88.78% रहा है, जो कि पिछले साल से 5.38% ज्यादा है। वहीं पिछले साल CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 12,18,393 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 12,05,484 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 10,05,427 छात्र पास हुए थे। यानी साल पास प्रतिशत 83.40% था।
लड़कियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
अगर हम रीजन के अनुसार रिजल्ट की बात करें तो टॉप पर त्रिवेंद्रम है। इसमें 97.67% छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं स्कूलों मे सबसे अच्छा स्कोर जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) का रहा है। इसका पास प्रतिशित 98.70% रहा है। इसके साथ ही बता दें इस साल लड़कियों ने लड़को को पीछे छोड़ दिया है। 12वीं में कुल 92.15% लड़िकयां और 79.40% लड़के पास हुए हैं। वहीं 66.67% ट्रांसजेंडरों ने परीक्षा पास की है।
इस साल नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी, क्योंकि सभी परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था। छात्रों को में हुईं परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया गया है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
छात्रों को CBSE 12वीं रिजल्ट देखने के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपेक सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा, उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख कर उसका प्रिंट आइट निकाल लें।