Page Loader
CBSE Board Exam 2020: 15 फरवरी से होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा

CBSE Board Exam 2020: 15 फरवरी से होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा

Aug 02, 2019
07:29 pm

क्या है खबर?

CBSE 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ये खबर जानना बहुत जरुरी है। 2019 सत्र के बाद बोर्ड अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2020 के लिए पूरी तरह से तैयार है। नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार CBSE ने अगले सत्र के लिए परीक्षा की तारीखें तय कर दी हैं। मुख्य परीक्षा 15 फरवरी, 2020 से शुरू हो जाएंगी। वहीं 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर महीने तक आयोजित हो जाएंगी। हालांकि, अभी ये तिथियां कंफर्म नहीं है।

डेटशीट

नवंबर में जारी होगी डेटशीट

CBSE 10वीं और 12वीं की डेटशीट नवंबर के महीने तक आ जाएगी। CBSE 10वीं और 12वीं डेटशीट 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी। 2020 के लिए CBSE ने कई बदलाव किए हैं। पिछले साल CBSE ने पहले वोकेशनल विषयों की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। उसके बाद मेन विषयों की परीक्षा हुई थी। लेकिन 2020 में CBSE पहले मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षा पहले आयोजित कराएगा। उसके बाद वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी।

परीक्षा

इसके अनुसार होगी परीक्षा

इसके साथ ही परीक्षाओं के लिए उपस्थित छात्रों की संख्या के आधार पर डेटशीट तैयार की जाएगी। इसका मतलब है कि जिस विषय के लिए ज्यादा छात्र नामांकित होंगे, उस विषय की परीक्षा पहले और फिर उससे कम वाले विषय की परीक्षा उसके बाद होगी। इसी तरह सारी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। हालांकि, अगर 2020 के लिए CBSE दिसंबर के महीने में प्रैक्टिकल परीक्षाओं आयोजित कराएगा। इसलिए डेटशीट नवंबर के महीने तक जारी हो सकती है।

डाउनलोड

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं डेटशीट

साल 2020 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज 10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट या 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने डेटशीट खुलकर आ जाएगी। आप डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।