Page Loader
CBSE 12th Date Sheet 2019: डेट शीट से खुश नहीं हैं छात्र, जताई अपनी नाराजगी

CBSE 12th Date Sheet 2019: डेट शीट से खुश नहीं हैं छात्र, जताई अपनी नाराजगी

Dec 28, 2018
12:47 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 23 दिसंबर, 2018 को 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, डेट शीट देखने के बाद कई छात्रों को इससे परेशानी हो रही है। छात्र विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डेट शीट को फिर से रिवाइज करने की अपील कर रहे हैं। अधिकांश छात्र बायोलॉजी परीक्षा की तारीख बदलने का अनुरोध कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

रिवीजन

2 दिन के अंतर में कैसे होगा रिवीजन

छात्रों के अनुसार, अंग्रेजी, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित के बीच केवल दो दिन का अंतर है। दो दिनों में इन विषयों का रिवीजन नहीं कर सकते हैं। CBSE 12वीं डेट शीट 2019 के अनुसार, फिजिक्स 05 मार्च को, 12 मार्च को केमिस्ट्री, 15 मार्च को बायोलॉजी और 18 मार्च 2019 को गणित की परीक्षा होगी। 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 03 अप्रैल तक होंगी वंही 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगी।

अनुरोध

डेट शीट को बदलने का अभी कोई अनुरोध नहीं

छात्रों द्वारा चुने गए विषयों के अनुसार शारीरिक शिक्षा परीक्षा के लिए 14 दिनों का अंतर है। इसके अलावा, इकोनॉमिक्स और इंफॉर्मेटिक प्रैक्टिस विषय के लिए परीक्षा बिना किसी अंतर के होगी। सोशल सांइस की परीक्षा 29 मार्च को होगी और कुछ छात्रों के लिए केवल एक दिन का अंतर होगा। इसलिए छात्रों को रिवीजन के लिए समय नहीं मिलेगा। हालांकि, CBSE 10वीं डेट शीट को बदलने या पुनर्निर्धारित करने का अभी तक कोई अनुरोध नहीं किया गया है।

प्रतिक्रिया

क्या है छात्रों की प्रतिक्रिया

CBSE Date Sheet 2019 पर प्रतिक्रिया मिश्रित है। कुछ छात्रों के अनुसार एक सही रणनीति बनाएं तो रिवीजन करना संभव है, लेकिन कुछ छात्रों के अनुसार डेट शीट को संशोधित किया जाना चाहिए। कुछ शिक्षकों के अनुसार, छात्रों को यह समझना चाहिए कि परीक्षाओं के लिए सीमित समय अवधि को देखते हुए डेट शीट तैयार की गई है। अब देखते हैं कि CBSE, छात्रों के अनुरोधों पर विचार करेगी या नहीं। फिलहाल, बोर्ड ने कोई बयान नहीं दिया है।