JEE Main 2021: उम्मीदवारों को मिल रही मई सेशन के लिए परीक्षा तारीख चुनने की सुविधा
क्या है खबर?
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने मई माह में होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को राहत दी है।
इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ JEE मेन देने वाले उम्मीदवारों को मई सेशन की JEE मेन परीक्षा की तारीख चुनने की अनुमति मिल गई है।
यह फैसला दोनों परीक्षाएं एक ही माह में होने के कारण लिया गया है ताकि छात्र दोनों परीक्षाएं आराम से बिना किसी रुकावट के दे पाएं।
परीक्षाएं
24-28 मई के बीच होंगी परीक्षाएं
दरअसल, JEE मेन 2021 का आयोजन चार सेशन्स में होगा। पहला सेशन 23-26 फरवरी तक चलेगा।
दूसरा सेशन 15-18 फरवरी के बीच, तीसरा 27-30 अप्रैल और चौथा 24-28 मई के बीच होगा।
साथ ही हाल ही में जारी हुई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट के अनुसार 4 मई से 11 जून तक बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी। परीक्षाओं की तारीखें आपस में न टकराएं इसलिए यह सुविधा दी जा रही है।
आवेदन
उम्मीदवारों को करना होगा आवेदन
अब 12वीं के छात्र अपनी सुविधा के अनुसार 24, 25, 26, 27 और 28 मई में से किसी एक तारीख का चुनाव कर सकते हैं।
हालांकि, इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा।
NTA द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तारीख का चुनाव करने के लिए 3 मई से 12 मई के बीच आवेदन करना होगा।
इसके लिए उन्हें अपना 12वीं बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर देना होगा।
एडमिट कार्ड
फरवरी सेशन के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड
इसके साथ ही NTA ने फरवरी सेशन के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक पर टैप करना होगा।
उसके बाद मांगे जा रहे विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट बटन पर टैप करना होगा।
अब एडमिट कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
JEE मेन
क्यों होता है इस परीक्षा का आयोजन?
JEE मेन एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसका आयोजन 12वीं पास छात्रों को देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में प्रवेश देने के लिए होता है।
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को JEE एडवांस्ड देना होता है, जो 3 जुलाई को कराया जाएगा।
उसके बाद उम्मीदवारों की रैंक के आधार पर उन्हें कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के कारण इस साल ये परीक्षाएं देर से आयोजित हो रही हैं।