कोरोना प्रकोप के कारण सोनू सूद ने ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग रखी
देश में कोरोना वायरस के मामलों में अत्यधिक वद्धि देखने को मिली है। विभिन्न सरकारों ने महामारी को नियंत्रण में करने के लिए प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभिनेता सोनू सूद ने ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की है। सोनू हमेशा सामाजिक गतिविधियों और छात्रों के हितों के लिए मुखर रहते हैं। इस बार सोनू ने सोशल मीडिया पर सरकार से ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है।
मुझे नहीं लगता कि छात्र मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षा के लिए तैयार हैं- सोनू
सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन न करवाने की अपील की है। सोनू ने वीडियो में कहा, "छात्रों की ओर से मैं एक निवेदन करना चाहता हूं। CBSE और बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही हैं, मुझे नहीं लगता कि छात्र मौजूदा परिस्थितियों के बीच परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं।" उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऑफलाइन परीक्षा के लिए यह सही समय है।
सोनू ने एक आंतरिक मूल्यांकन विधि बनाने की मांग रखी
वीडियो के कैप्शन में सोनू ने लिखा, 'मैं सभी से उन छात्रों को समर्थन करने का अनुरोध करता हूं, जिन्हें इस कठिन समय में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। एक दिन में एक लाख 45 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।' उन्होंने सरकार से छात्रों के लिए एक आंतरिक मूल्यांकन विधि बनाने की मांग की है। इसके जरिए छात्रों को अगले क्लास में प्रमोट किया जा सकेगा।
यहां देखिए, सोनू ने क्या कहा
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से होगी शुरू
सोनू ने सऊदी अरब और मैक्सिको का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां कोरोना के कम मामले होने के बावजूद परीक्षाओं को रद्द किया गया है। CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से 4 मई, 2021 से शुरू होगी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनू
सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' में देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इस फिल्म में सोनू को दरबारी कवि की भूमिका में देखा जाएगा। वह जॉन अब्राहम की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई सागा' में दिख चुके हैं। इसके अलावा उन्हें निर्देशक ई निवास की आगामी फिल्म 'किसान' में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है।
देश में कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ रहे हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,52,879 नए मामले सामने आए और 839 मरीजों की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,08,087 हो गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 55,411 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 309 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बिगड़ चुके हैं।