Page Loader
CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं कक्षा की माइनर विषयों की डेटशीट, यहां देखें शेड्यूल
परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह 11:00-01:30 बजे तक होगा

CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं कक्षा की माइनर विषयों की डेटशीट, यहां देखें शेड्यूल

लेखन तौसीफ
Oct 22, 2021
01:25 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने प्रमुख परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने के बाद माइनर विषयों की डेटशीट भी जारी कर दी है। CBSE के मुताबिक ये परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर, 2021 को खत्म होंगी। परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह 11:00-01:30 बजे तक होगा। टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं कक्षा के माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर से और 12वीं कक्षा के माइनर विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर, 2021 से शुरू होगी।

जानकारी

क्या होता है मेजर और माइनर विषयों में अंतर?

'मेजर' विषय (हिन्‍दी, इंग्‍ल‍िश, मैथ्‍स आदि) वो होते हैं जो बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों में पढ़ाए जाते हैं, वहीं 'माइनर' विषय (अन्‍य भाषाएं, संस्‍कृत आदि) कुछ ही स्कूलों में पढ़ाये जाते हैं।

डेटशीट

10वीं की माइनर परीक्षाएं

17 नवंबर: पेंटिंग 18 नवंबर: राई, गुरुंग, तमांग, शेरोआ, थाई 20 नवंबर: उर्दू, पंजाब, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, उर्दू बी 22 नवंबर: संस्‍कृत 23 नवंबर: रिटेलिंग सेक्‍योरिटी, ऑटोमेटिव, इंट्रोडक्‍शन टू फाइनेंशियल मार्केट, टूरिज्‍म, ब्‍यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्‍चर, फूड प्रोडक्‍शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेटर, बैंकिंग इंश्‍योरेंस, हेल्‍थ केयर, मल्‍टीमीडिया, AI, फिजिकल एक्‍ट‍िविटी ट्रेनर 25 नवंबर: इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 27 नवंबर: NCC, बोड़ो, तेलगू, जापानी, मिजो, कश्‍मीरी, तंगखुल, भुटिया, बहासा मेलायु 29 नवंबर: सिंधी, मलयालम, ओडि़या, असमी, कन्‍नड़

जानकारी

कक्षा 10वीं के अन्य माइनर विषयों की डेटशीट

1 दिसंबर: हिन्‍दुस्‍तानी म्‍यूजिक, एलिमेंट्स ऑफ बुककीपिंग। 6 दिसंबर: एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस। 7 दिसंबर: अरबी, तिब्बती, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, फारसी, नेपाली, लिंबू, लेप्चा, कर्नाटक संगीत

डेटशीट

CBSE 12वीं की माइनर परीक्षाएं

16 नवंबर: इंटरप्रन्‍योरशिप, ब्‍यूटी एंड वेलनेस 17 नवंबर: वित्तीय बाजार, चिकित्सा निदान, कपड़ा डिजाइन, टाइपोग्राफी 18 नवंबर: मार्केटिंग 20 नवंबर: फैशन स्‍टडी 22 नवंबर: योगा, अर्ली चाइल्डहुड केयर, एआई 23 नवंबर: डांस, वेब एप्‍लिकेशन, हॉर्टिकल्‍चर 25 नवंबर: लीगल स्‍टीज, संस्‍कृत 26 नवंबर: NCC, शॉटहैंड, इंर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी 27 नवंबर: पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगु, सिंधी, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, उड़िया, मलयालम, अरेबिक, तिब्‍बतन, कन्‍नड़, असमीज, फ्रेंच, जर्मन, रशियन, नेपाली, लिम्‍बू, तेलगू, बोड, तंगखिल 29 नवंबर: म्‍यूजिक, कोस्‍ट एकाउंटिंग, शॉर्टहैंड हिन्‍दी, ऑ‍टोमेटिव, हेल्‍थकेयान

डेटशीट

CBSE 12वीं की अन्य माइनर परीक्षाओं की डेटशीट

30 नवंबर: उर्दू, संस्‍कृत इलेक्‍ट‍िव, नॉलेज ट्रैक्‍शन,फ्रंट ऑफिस, इंश्‍योरेंस, जीयोस्‍पेशियल टेक्‍नोलॉजी, टैक्‍सेशन, कार्नेटिक म्‍यूजिक, मल्‍ट‍ीमीडिया 2 दिसंबर: फूड प्रोडक्‍शन, ऑफिस प्रोसेड्योर्स, डिजाइन 3 दिसंबर: इंग्‍ल‍िश इलेक्‍ट‍िव 4 दिसंबर: बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन 6 दिसंबर: अप्‍लायड मैथ्‍स 23 दिसंबर: टूरिज्‍म, एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन, सेल्‍समैनशिप 27 दिसंबर: पेंटिंग, ग्राफिक, स्‍कल्‍पचर 28 दिसंबर: बायोटेक्‍नोलॉजी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्‍स, रीटेल, बैंकिंग, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स टेक्‍नोलॉजी, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस 29 दिसंबर: फूड न्‍यूट्रीशन एंड डायटेटिक्‍स 30 दिसंबर: एग्रीकल्‍चर, मासकम्‍यूनिकेशन, मास मीडिया स्‍टडी

परीक्षा सेंटर

CBSE देगा छात्रों को एग्जाम सेंटर बदलने का मौका

CBSE ने एक नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया है कि वे उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा देंगे। CBSE द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक बोर्ड के यह संज्ञान में आया है कि कई छात्र उस स्थान पर नहीं हैं जहां उनका स्कूल है, ऐसे में छात्रों को परीक्षा शहर बदलने की सुविधा दी जाएगी। बोर्ड छात्रों को सूचित करेगा कि कब वे अपने स्कूल से संपर्क कर परीक्षा केंद्र बदलने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।

जानकारी

30 नवंबर से 10वीं और 1 दिसंबर से 12वीं के मेजर विषयों की परीक्षाएं होंगी

जारी डेटशीट के अनुसार, 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक 10वीं और 1 से 22 दिसंबर तक 12वीं के मेजर विषयों की परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षा 90 मिनट की होगी और छात्रों को प्रश्न पढ़ने को 20 मिनट मिलेंगे।