एक बार फिर टला UPJEE, अब सितंबर में किया जाएगा आयोजन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार परीक्षा टाली जा चुकी थी और अब इसे एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। इसका आयोजन प्रदेश के शीर्ष पॉलिटेक्निकल कॉलेज में छात्रों को प्रवेश देने के साल में एक बार किया जाता है। आमतौर पर यह परीक्षा अप्रैल में होती है।
अब सितंबर में होगी परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नए शेड्यूल के अनुसार ग्रुप A, E1, E1, B, C, D, F, G, H और I की परीक्षा 12 सितंबर को और K सीरीज की परीक्षाएं 15 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। इनके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से आठ दिन पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए परिषद ने यह फैसला लिया है।
कई बार स्थगित हुई परीक्षा
सबसे पहले जारी शेड्यूल के अनुसार UPJEE 26 अप्रैल को होना था। जिसे टालकर 31 मई को कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन देश में स्थिति को देखते हुए मई में परीक्षा कराना संभव नहीं था। इसलिए इसे 14 और 15 जून को करने का फैसला लिया गया। इसके बाद एक बार फिर से टालकर 19 और 25 जुलाई को आयोजित कराने की घोषणा की थी। अब इसे फिर से स्थगित कर सितंबर में कराने का निर्णय लिया गया है।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
अगर हम परीक्षा पैटर्न की बात करें तो ग्रुप A, E1 और E2 के लिए परीक्षा ऑफलाइन में आयोजित की जाएगी। बाकी सभी ग्रुप की परीक्षाएं चयनित जिलों में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और उन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तरों के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे।
अन्य कई परीक्षाएं भी हुईं स्थगित
इसके साथ-साथ जुलाई में होने वाली अन्य कई प्रवेश परीक्षा जैसे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन और नेशनल टेस्ट कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) को भी स्थगित कर दिया गया है। अब इनका आयोजन जुलाई की जगह सितंबर में किया जाएगा। वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ही नहीं बल्कि केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की बोर्ड परीक्षाओं को तो रद्द कर दिया गया है।