
खुशखबरी: 27 जून तक जारी हो जाएगा उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इतंजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 27 जून तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर देगा।
बता दें कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण रिजल्ट जारी होने में काफी देरी हो गई है। आमतौर पर यह अप्रैल-मई तक घोषित कर दिया जाता है।
समय
दोपहर 12 बजे जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड के अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि फरवरी-मार्च में आयोजित हो चुकी परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।
बता दें कि ग्रीन जोन में 57,11,692 उत्तर पुस्तिकाओं, ऑरेंज जोन में 1,28,37,725 और रेड जोन में 47,19,122 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। 31 मई तक बोर्ड 90 प्रतिशित कॉपियां की जांच हो चुकी थी।
मार्कशीट
इस साल मार्कशीट में होगा यह बदलाव
इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मार्कशीट में बदलाव देखने को मिलेगा।
इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अब से मार्कशीट में छात्रों के नाम, स्कूल और अन्य विवरण अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में लिखे होंगे।
बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और वे छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
कंपार्टमेंटल परीक्षा
12वीं छात्रों को मिलेगा कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का विकल्प
इस बार बोर्ड 12वीं के छात्रों को पास होने का एक और मौका दे रहा है। 10वीं के छात्रों की तरह 12वीं के छात्र भी अब कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं।
अगर आप किसी विषय में असफल होते हैं तो उस विषय की कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं।
इसकी घोषणा कोरोना वायरस महामारी से पहले ही कर दी गई थी। हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इनका आयोजन किस प्रकार किया जाएगा।
रिजल्ट
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट के लिए लिंक दिखाई देगा। अब जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस पर टैप करें।
इसके लिए आपको अपने रोल नंबर आदि चाहिए होंगे। मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर टैप करें।
अब रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और डाउनलोड कर रख लें।