MBBS पास युवाओं के लिए सेना में अधिकारी बनने का मौका, 420 पदों पर निकली भर्ती
MBBS कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का अच्छा अवसर है। भारतीय सेना के मेडिकल कॉर्प्स में शॉर्ट सर्विस कमीशंड (SSC) अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (AFMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर भर्ती होगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC अधिकारियों के 420 पदों में से 378 पद पुरुषों और 42 पद महिलाओं के लिए निर्धारित हैं। AFMS के तहत भर्ती होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को थलसेना, वायुसेना या नौसेना में नियुक्त किया जा सकता है। बता दें कि शॉर्ट सर्विस कमीशंड अधिकारी के पद पर उम्मीदवार की तैनाती देश या देश के बाहर भी की जा सकती है।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपने पहले या दूसरे प्रयास में ही MBBS पास होना चाहिए। इसके साथ ही उसने 31 अगस्त 2022 से पहले इंटर्नशिप पूरी कर ली हो। इसके अलावा आवेदक के पास राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 2019 में शामिल चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए और साथ ही किसी भी राज्य चिकित्सा परिषद, नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से स्थायी पंजीकरण होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदकों को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा। यह इंटरव्यू 27 सितंबर को आर्मी हॉस्पिटल (R&R), दिल्ली कैंट में होगा। इसके बाद जो उम्मीदवार इंटरव्यू पास कर लेंगे, उन्हें फिजिकल और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
आयु क्या होनी चाहिए?
आयु: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। अगर उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है तो उसकी अधिकतम आयु 35 साल हो सकती है। आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन माध्यमों (इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड) से ही स्वीकार किया जाएगा।
यहां करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.amcsscentry.org पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब यहां 'New Registration' बटन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें और फिर आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।