CUET PG 2022 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे अब CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन संख्या की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
1, 2 और 3 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड
कार्यक्रम के अनुसार, CUET PG का आयोजन 1 से 11 सितंबर तक देश के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। फिलहाल NTA ने सिर्फ 1, 2 और 3 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं।
CUET PG में शामिल होंगे 3.57 लाख उम्मीदवार
बता दें कि पहली बार आयोजित हो रही इस परीक्षा में करीब 3.57 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे। छात्रों की सुविधा के लिए इस परीक्षा का आयोजन देश के 500 और विदेशों के 13 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। CUET PG का आयोजन कम्प्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगा। दो घंटे की इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और गलत उत्तर देने पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
CUET PG के जरिए 66 से अधिक विश्वविद्यालयों में मिलेगा एडमिशन
CUET PG के स्कोर के जरिए दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) समेत देश के कुल 66 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा कई राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय भी इसके जरिए एडमिशन देंगे। परीक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या के निवारण के लिए छात्र cuet-pg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर नजर बना कर रखें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर जाएं। अब 'CUET PG एडमिट कार्ड 2022' टैब पर क्लिक करें जिसके बाद आपको स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी। अब लॉगिन विंडो में अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका CUET PG एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य
NTA ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ पहचान पत्र जरूर ले जाएं। CUET PG एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।