भारतीय वायु सेना में निकली ग्रुप X और Y की भर्तियां, 2 जनवरी से करें आवेदन
क्या है खबर?
जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना भर्ती 2019 का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। जी हां, भारतीय वायु सेना ने ग्रुप X और ग्रुप Y 01/2020 बैच के लिए भर्तियां निकाली हैं।
उम्मीदवार को अॉनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। जानकारी के अनुसार इस पोस्ट के लिए केवल अविवाहित पुरूष ही आवेदन कर सकते हैं।
आइए जानते है कि इस भर्ती के लिए जरुरी शैक्षिक योग्यता, शारीरिक मापदंड व अन्य जरूरतों के बारे में।
आवेदन तिथि
02 जनवरी, 2019 से शुरू होंगे आवेदन
अगर आप भी आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आप 2 जनवरी, 2019 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2019 है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल अॉनलाइन माध्यम से किये गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। आप अॉफलाइन माध्यम से आवेदन नहीं कर सकते हैं।
एयरमेन के रूप में शामिल होने के लिए चयन परीक्षा 14 मार्च से 17 मार्च, 2019 तक चलेगी।
योग्यता
भर्ती के लिए जरुरी शैक्षिक योग्यता और शारीरिक मापदंड
उम्मीदवार का जन्म 19 जनवरी, 1999 से 01 जनवरी, 2003 तक होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ग्रुप X और Y के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, लेकिन दोंनो के लिए एक चीज़ कॉमन है कि उम्मीदवार ने कम से कम 50% अंक से 12वीं पास की हो।
शारीरिक योग्यता को देखेें तो उम्मीदवार की लम्बाई 152.5 सेमी होनी चाहिए। छाती विस्तार कम से कम 5 सेमी हो और भार 55 किलोग्राम होना चाहिए।
शुल्क
Rs. 250 देना होगा आवेदन शुल्क
अगर आप आवेदन करते हैं तो आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार को बता दें कि सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को Rs. 250 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार को अॉनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं।
किसी एक्सिस बैंक की शाखा के चालान द्वारा भी आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
योग्यता
आवेदन करते समय ये दस्तावेज हैं जरूरी
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाना होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के 10वीं का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र चाहिए। साथ ही 12वीं की मार्क शीट्स/पासिंग सर्टिफिकेट होने चाहिए। इसके अलावा डिप्लोमा डिग्री/मार्कशीट्स की भी ज़रूरत होगी।
उम्मीदवार के पास पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो होनी चाहिए।
उम्मीदवार के हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान चाहिए। अगर उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम है तो उसके माता-पिता के हस्ताक्षर और फ़ोटो की ज़रूरत होगी।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना
जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की ग्रुप X और ग्रुप Y की भर्ती के लिए इच्छुक हैं वो इससे जुडी़ और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवार को अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करना होगा।