होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स के लिए को-वर्किंग स्पेस इंडस्ट्री में करियर के कई विकल्प, जानें क्या करें
क्या है खबर?
होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स की मांग हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी है और यह संभव हुआ है को-वर्किंग इंडस्ट्री की मदद से।
चूंकि इस कोर्स में खाना बनाने और उसे परोसने के अलावा कम्युनिकेशन, अकाउंटिंग और मार्केटिंग की शिक्षा भी दी जाती है, इसलिए इन ग्रेजुएट्स को इवेंट मैनेजर और कम्युनिटी मैनेजर समेत कई अन्य पदों पर भी काम करने का मौका मिल सकता है।
आइए ऐसे ही कुछ करियर विकल्पों के बारे में जानते हैं।
अर्थ
को-वर्किंग का अर्थ क्या है?
को-वर्किंग का अर्थ है कि एक ऐसी जगह है जहां से कई छोटे-छोटे उद्यमी अपना बिजनेस चला सकें और उनके कर्मचारी वहां बैठकर अपना काम कर सके ।
शुरू में उद्यमियों को सफलता की उम्मीद कम होती है और वो ज्यादा खर्च वहन नहीं कर सकते हैं, इसलिए वे को-वर्किंग स्पेस चुनते हैं।
अपने कर्मचारियों की संख्या के अनुसार वे को-वर्किंग स्पेस पर अपनी डेस्क बुक करवा लेते हैं जिससे उनके बिजनेस में लागत बहुत कम हो जाती है।
कम्यूनिटी
कम्युनिटी मैनेजर
कम्युनिटी मैनेजर के पद पर काम करते हुए आपको क्लाइंट को को-वर्किंग स्पेस का दौरा कराना होता ताकि क्लाइंट जगह का चुनाव कर सके।
इसके अलावा को-वर्किंग स्पेस में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी कम्युनिटी मैनेजर की ही होती है।
कम्युनिटी मैनेजर के तौर पर आपको परिसर के अंदर होने वाली अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भूमिका अदा करनी होती है। होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स ऐसी भूमिकाओं के लिए स्वाभाविक रूप से पहली पसंद होते हैं।
रिसोर्स
कम्युनिटी पार्टनरशिप रिसोर्स
को-वर्किंग स्पेस लिए ऐसे संसाधनों की आवश्यकता होती है जो नेटवर्किंग कर सकें। आम तौर पर अच्छी को-वर्किंग जगहों की पब, रेस्तरां, सैलून, पार्लर और स्वास्थ्य क्लीनिक आदि के साथ साझेदारियां होती हैं।
को-वर्किंग स्पेस में काम करने वाले कर्मचारियों को इन जगहों पर प्रोडक्ट खरीदने या सुविधाओं के इस्तेमाल पर छूट मिलती है।
इस नेटवर्किंग के लिए कम्युनिटी पार्टनरशिप रिसोर्स की जरूरत पड़ती है जो अपने संचार और समग्र व्यावसायिक कौशल की मदद से यह काम पूरा करता है।
फ्रंट ऑफिस
फ्रंट ऑफिस रिसोर्स
होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास आम तौर पर बातचीत करने का तजुर्बा अच्छा होता है। वे एक से अधिक काम करने में सक्षम होते हैं और ग्राहक सेवा में माहिर होते हैं।
इसके अलावा उन्हें परिचालन प्रबंधन की भी अच्छी समझ होती है, जिस कारण उन्हें फ्रंट ऑफिस भूमिकाओं के लिए उपयुक्त माना जाता है।
बता दें कि फ्रंट ऑफिस रिसोर्स की नौकरी करियर के लिहाज से आपके लिए बढ़िया करियर विकल्प हो सकती है।
इवेंट
इवेंट मैनेजर
को-वर्किंग स्पेस पर समय-समय पर विभिन्न तरह के आयोजन होते हैं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य यह होता कि कर्मचारी अपने काम से बोर न हो और उनका मन लगा रहे।
इनमें कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योगा का आयोजन, फन पार्टी, म्यूजिकल नाइट और इस तरह के कई अन्य आयोजन शामिल हैं।
इन सभी आयोजनों की बेहतर तैयारी के लिए इवेंट मैनेजर को सारी जिम्मेदारी सौंपी जाती है जो कि काफी रोमांचक होती है।