Page Loader
पंजाब: बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पंजाब: बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर निकली भर्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पंजाब: बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Jul 17, 2022
12:51 pm

क्या है खबर?

पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के 1,600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PSPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वर्ग

किस वर्ग के लिए कितनी पदों पर भर्ती होगी?

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,690 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों की जानकारी नीचे दी गई है- सामान्य- 661 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- 167 अनुसूचित जाति (SC) मजहबी वाल्मीकि- 171 SC मजहबी वाल्मीकि (पूर्व कर्मचारी)- 34 SC मजहबी वाल्मीकि (खेल)- 8 SC अन्य- 167 SC अन्य (पूर्व कर्मचारी)- 34 SC अन्य (खेल)- 9 पिछड़ी जाति (BC)- 168 BC (पूर्व कर्मचारी)- 34 XSM (पूर्व कर्मचारी)- 118 दिव्यांग- 68 खेल (सामान्य वर्ग)- 34 स्वतंत्रता सेनानी- 17

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पंजाबी विषय के साथ कक्षा 10 पास होने के साथ ही उसके पास लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट (NAC) होना अनिवार्य है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा पास ऐसे उम्मीदवारों के भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिन्होंने संबंधित ट्रेड में NAC प्राप्त किया हो। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के दौरान अपना NAC सर्टिफिकेट दिखाना होगा वरना उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

आयु

आयु कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्क: SC और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 590 रुपये जमा करने होंगे, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 944 रुपये जमा करने होंगे।

परीक्षा

परीक्षा पैटर्न क्या होगा?

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी जिसमें उम्मीदवारों को पंजाबी या अंग्रेजी भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। इस परीक्षा में लाइनमैन ट्रेड, पंजाबी व्याकरण, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और गणित से संबंधित 100 वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा को पास करन के लिये सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत और 25 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले PSPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.pspcl.in पर जाएं। इसके बाद 'Careers Section' लिंक पर क्लिक करें और फिर "PSPCL ALM Recruiment 2022" पर क्लिक करें। अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।