Page Loader
मध्य प्रदेश में इंजीनियर समेत 2,500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
MPPEB सब इंजीनियर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है

मध्य प्रदेश में इंजीनियर समेत 2,500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Jul 26, 2022
11:33 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश मे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप-3 के तहत सब इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन

2,557 पदों पर होगी भर्ती

MPPEB इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,557 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें सीधी भर्ती के तहत 2,198 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, वहीं संविदा के तहत 111 और बैकलॉग के तहत 248 पदों पर भर्ती की जाएगी। । बता दें कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इससे संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

जानकारी

उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए?

आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष तय की गई है, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट मिलेगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी।

विषय

परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछ जाएंगे?

मध्य प्रदेश में ग्रुप-3 के लिए आयोजित की जा रही इस भर्ती के लिए सिर्फ एक पेपर होगा। इस पेपर में 200 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 100-100 नंबर के दो भाग होंगे। पहले भाग में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान और सामान्य कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न आएंगे। वहीं दूसरे भाग में जिस पद के लिए आवेदन किया है, उससे संबंधित विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा और परीक्षा कहां आयोजित होगी?

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदावारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही पोर्टल शुल्क के रूप में 60 रुपये भी जमा करने होंगे। परीक्षा केंद्र: MPPEB इस परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में कराएगा।

परीक्षा

24 सितंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा

बता दें कि MPPEB इस परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को करेगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। पहली पाली के लिए उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर 8 बजे तक पहुंचना होगा, वहीं दूसरी पाली के लिए उम्मीदवार को 1:30 बजे तक पहुंचना होगा। परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें और फिर आवेदन पत्र भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकलवा लें।