दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड शिक्षक, मैनेजर समेत कई पदों पर करेगा भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने शिक्षक और मैनेजर समेत 500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू की जाएगी और आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से DSSSB कुल 547 पदों पर भर्ती करेगा। प्रत्येक पद के हिसाब से रिक्तियां नीचे बताई गई है:
मैनेजर (अकाउंट्स): 2 पद
डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स): 18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर: 7 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर: 5 पद
स्टोर अटेंडेंट: 6 पद
अकाउंटेंट: 1 पद
टेलर मास्टर: 1 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विशेष शिक्षा शिक्षक): 364 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंट: 1 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT): 142 पद
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
मैनेजर अकाउंट्स और डिप्टी मैनेजर अकाउंट्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का MCom या BCom पास होना अनिवार्य है।
वहीं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ विशेष शिक्षा में बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) की डिग्री होनी चाहिए।
अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता देखने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की तरफ से जारी किया गया नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आयु
आवेदन से पहले जान लें आयु सीमा
DSSSB की तरफ से इन सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा तय की है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:
मैनेजर (अकाउंट्स): 35 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स): 35 वर्ष
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर: 35 वर्ष
असिस्टेंट स्टोर कीपर: 27 वर्ष
स्टोर अटेंडेंट: 27 वर्ष
अकाउंटेंट: 52 वर्ष
टेलर मास्टर: 35 वर्ष
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विशेष शिक्षा शिक्षक): 30 वर्ष
पब्लिकेशन असिस्टेंट: 27 वर्ष
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT): 36 वर्ष
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना देना होगा और चयन प्रक्रिया क्या होगी?
आवेदन शुल्क: नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग के जरिए ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: बता दें कि इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न होंगे।
आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए उम्मीदवार को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वह DSSSB के अधिकारिक पोर्टल www.dsssbonline.nic.in पर पंजीकृत हो।
जो उम्मीदवार DSSSB की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पंजीकरण के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके दोबारा लॉगिन करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।